Amazon और Flipkart सेल में शॉपिंग तो करें लेकिन इन बातों का जरूर रखें ध्यान

इंडिया में फेस्टिवल सीजन के शुरू होते ही ई-कॉमर्स कंपनियों पर जबरदस्त सेल भी शुरू हो गई हैं जिसमें बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर किए जा रहे हैं. खासकर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और गैजेट्स पर ये शानदार ऑफर दिए जा रहे हैं. स्मार्टफोन पर 50 फीसद से भी ज्यादा का डिस्काउंट दिया जा रहा है. कई लोग जो स्मार्टफोन या फिर कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट खरीदने के सोच रहे हैं, उनके लिए ये खरीददारी करने का समय काफी अच्छा रहेगा. हालांकि, ऑनलाइन स्मार्टफोन या कोई अन्य प्रोडक्ट खरीदने समय कुछ बातों का खास ख्याल रखने की जरूरत है, नहीं तो आप फायदे की जगह नुकसान का सौदा कर बैठेंगे. मतलब है कि बस जरा सी गलती के चक्कर में आप फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं. इसलिए ऑनलाइन खरीददारी करते समय पांच प्रमुख बातें हैं, जिनका ध्यान रखना बेहद जरूरी है. ये 5 बातें कौन सी हैं, विस्तार से बताते हैं-
सही हो विक्रेता
अगर आप अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीदारी का प्लान बना रहे हैं तो आपको शायद मालूम नहीं है कि वहां भी अलग-अलग विक्रेता होते हैं जो इन साइट के माध्यम से अपने सामान बेचते हैं. ऐसे में खरीदारी के वक्त आपको सतर्क रहना जरूरी है. क्योंकि कई विक्रेता ज्यादा छूट दिखाकर गलत सामान भेज देते हैं. इसलिए आप कोई भी सामान खरीद रहे हैं तो सबसे पहले विक्रेता को देखें और उसकी रेटिंग पर भी नज़र डालें. यदि रेटिंग सही हो तभी खरीदारी करें अन्यथा ना कर दें. यदि विक्रेता अमेजन फुलफिल या फ्लिपकार्ट अस्योर्ड जैसे हैं तो ज्यादा बेहतर हैं.
कैश ऑन डिलीवरी ऑप्शन है सहीं
यदि आपको किसी ऐसे साइट पर बेस्ट डील मिल रहा है जिसका थोड़ा नाम तो है लेकिन आपने कभी खरीदारी नहीं की है तो फिर कैश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन रखें तो बेस्ट है. इतना ही नहीं समान मिलते ही डिलीवरी ब्वॉय के सामने ही उसे खोलें तो ज्यादा बेहतर है.
Image Source
डेबिट या क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स न करें सेव
ऑनलाइन शॉपिंग में पेमेंट करते हुए कभी भी अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स सेव न करें. कई बार साइट पर कार्ड की डिटेल भरते हुए सेव कार्ड डिटेल का ऑप्शन आता है और यस पर टिकमार्क होता है. जिस पर ध्यान न देते हुए लोग ओके का बटन क्लिक कर देते हैं जो बिल्कुल सुरक्षित नहीं है.
ऑफर पर दें ध्यान
ऑनलाइन शॉपिंग में कई बार छूट तुरंत मिल जाता है जबकि कई बार कुछ दिन या कुछ महीने बाद कैश बैक के रूप में आता है. इसलिए पहले ही जानकारी ले लें. यदि कोई ऑफर कोड है तो उसका भी उपयोग करें. इसके साथ यह भी देख लें कि किस बैंक या कार्ड के साथ अतिरिक्त छूट मिल रही है उसी का उपयोग करें.
Image Source
पब्लिक वाई-फाई न करें इस्तेमाल
ऑनलाइन शॉपिंग करते समय अपने बैंक अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए ज़रूरी है कि आप पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल न करें. कई बार लोग साइबर कैफे या रेस्टोरेंट जैसे पब्लिक प्लेस में मौजूद रहकर पब्लिक वाई-फाई के जरिए ही ऑनलाइन शॉपिंग करने लगते हैं जो बिल्कुल भी सेफ नहीं है क्योंकि ऐसे में उनके बैंक और उनकी डिटेल को हैकर्स द्वारा आसानी से हैक किया जा सकता है.