घर पर भूल गए हैं ड्राइविंग लाइसेंस तो पेटीएम पर जाकर बचाएं अपना चालान

गाड़ी चलाने के लिए आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस का होना बहुत जरूरी है. इसके बिना आप बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं और गाड़ी को भी कहीं चलाकर नहीं जा सकते हैं. अगर बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाते पकड़े गए तो आपके ऊपर जुर्माना लगाया जा सकता है और इसके लिए सजा का भी प्रावधान है. अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है तो आप इसे ऑनलाइन बनवा सकते हैं. डीएल बनवाने के लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि आप घर बैठे ही आवेदन कर सकते हैं और अगर आपके पास पहले से डीएल है तो अच्छी बात है. हालांकि कई बार ऐसा भी होता है कि आप जल्दबाजी में अपनी गाड़ी से कहीं निकलते हैं और ड्राइविंग लाइसेंस घर पर ही भूल जाते हैं. तो ऐसे में तो आपको अपने चालान कटने का डर लगा रहेगा. यहां हम आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं जिससे अगर आप किसी कारणवश अपना ड्राइविंग लाइसेंस गाड़ी चलाने के दौरान अपने साथ रखना भूल गए हैं तो आप खुद को चालान से बचा सकें. जो हम आपको उपाय बताने जा रहे हैं उससे आपको हर जगह डीएल की हार्ड कॉपी साथ लेकर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आइए जानते हैं कैसे?

Image Source

दरअसल, पेटीएम ने DigiLocker फंक्शनलिटी को ऐड किया है, जिसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि आप यहां अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस, आरसी, आदि को स्टोर करके रख सकते हैं.

डिजिलॉकर में मौजूद डॉक्यूमेंट्स को आप ‘पेटीएम मिनी एप्स’ पर ऑफलाइन मोड में भी देख सकते हैं, यानी अगर आप गाड़ी से कहीं जा रहे हैं और पुलिस आपसे ड्राइविंग लाइसेंस मांगती है तो आप बेझिझक डिजिलॉकर में मौजूद डिजिटल डीएल दिखा सकते हैं.

डिजिलॉकर का इस्तेमाल करने के लिए आपको ‘पेटीएम मिनी एप्स’ में टॉप पर बाईं तरफ बने फोटो/नाम वाले आइकन पर टैप करना होगा. यहां आप Your  Documents पर जाकर अपने डॉक्यूमेंट्स को एक्सेस कर सकते हैं.

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के मुताबिक, डिजिलॉकर का उद्देश्य नागरिकों को पेपरलेस सर्विसेज के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म मुहैया उपलब्ध करवाना है. डिजिटल पेमेंट एप पेटीएम से करार के तहत इसके यूजर्स अब अपने डॉक्यूमेंट्स को डिजिलॉकर में स्टोर करके रख सकते हैं.