दिवाली पर अपने स्मार्टफोन से करें DSLR जैसी फोटोग्राफी, इन गैजेट्स की लें मदद

दिवाली में फोटोग्राफी ना हो ऐसा हो नहीं सकता है, हालांकि आप अगर अपने स्मार्टफोन से फोटोग्राफी करते हैं तो कई बार इसमें आपके मन मुताबिक़ पिक्चर क्वालिटी नहीं मिलती है. ऐसे में आपकी फेस्टिवल मेमोरीज खराब हो सकती हैं. आपके साथ ऐसी कोई भी दिक्कत पेश ना आए इसलिए हम आपको ऐसे गैजेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके इस्तेमाल से आप बेहतरीन फोटोग्राफी कर सकते हैं. खास बात ये है कि इन गैजेट्स की कीमत बेहद किफायती है ऐसे में आसानी से आपके बजट में फिट हो जाएंगे. तो चलिए जानते हैं कौन से हैं ये गैजेट्स और क्या है इनकी खासियत-
स्मार्टफोन कैमरा लेंस
स्मार्टफोन कैमरा के लेंस की क्षमता कई बार काफी कम होती है. ऐसे में रात के वक्त फोटोग्राफी करना या फिर इनडोर फोटोग्राफी करना काफी मुश्किल हो जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कैमरा लेंस को किसी डीएसएलआर जैसा बनाया जा सकता है. दरअसल मार्केट में स्मार्टफोन के लिए बेहतरीन कैमरा लेंस मौजूद हैं. इनका इस्तेमाल करके बेहतरीन फोटोग्राफी कर सकते हैं.
गोरिल्ला ट्राइपॉड
गोरिल्ला ट्राइपॉड बेहद किफायती कीमत में खरीदा जा सकता है. अगर आप फोटोग्राफी के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं तो पिक्चर क्वालिटी बेहतर बनाई जा सकती है क्योंकि कैमरा लेंस काफी स्टेबल रहता है. इससे पिक्चर क्वालिटी काफी बेहतर हो जाती है.
गिम्बल
गिम्बल को आसान भाषा में कैमरा स्टेबलाइजर कहते हैं. अगर आप मूविंग फोटोग्राफी भी करते हैं तब भी गिम्बल आपको बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी देता है. प्रोफेशनल फोटोग्राफी में इसका इस्तेमाल काफी पुराना है लेकिन अब लोग अपने पर्सनल यूज के लिए भी इनके किफायती कीमत में परचेज कर सकते हैं.
सेल्फी स्टिक
सेल्फी स्टिक आजकल मार्केट में किफायती कीमत में अवेलेबल हैं इसके साथ में आपको एक रिमोट भी दिया जाता है. अगर आप घर में फैमिली के साथ फोटोग्राफ लेना चाहते हैं तो इससे बेहतरीन क्वालिटी की पिक्चर्स लिए जा सकते हैं.