WhatsApp का स्पेशल फीचर, इस दिवाली दोस्तों को इन खास स्टीकर्स से करें विश

दिवाली आ चुकी है और अपनों को शुभकामनाएं देना भी शुरू हो चुका है. लोग एक-दूसरे को कॉल, मैसेज आदि के जरिए धनतेरस, दिवाली विश कर रहे हैं. मैसेज भेजने के लिए वॉट्सऐप (WhatsApp) का इस्तेमाल आम हो चला है. अब तो लोग दिवाली जैसे खास मौकों पर मैसेज टाइप करने के बजाय स्टीकर्स भेजना ज्यादा पसंद करते हैं. चाहें तो आप भी खास स्टाइल में वॉट्सऐप स्टीकर्स के जरिए शुभकामना संदेश भेज सकते हैं. इसके लिए स्टीकर पैक उपलब्ध हैं और इन्हें आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है.

व्हाट्सएप पर कैसे डाउनलोड करें Diwali stickers?
आपने पहले भी कई बार अपने व्हाट्सएप पर स्टीकर का इस्तेमाल किया होगा. दिवाली स्टीकर को फोन में डाउनलोड करने के लिए मैसेज टाइप बार के ठीक नीचे दिख रहे स्माइली के आइकन पर क्लिक करें. अब आपको वहां GIF और स्टीकर का आइकन दिखेगा. स्टीकर वाले आइकन पर क्लिक करने के बाद प्लस के निशान पर क्लिक क रें और फिर Happy Diwali sticker सर्च करें.

Image Source
यदि सर्च करने पर आपको स्टीकर नहीं मिल रहा है तो https://api.whatsapp.com/stickerpack/Diwali/?app_absent=0 को कॉपी करके अपने फोन के ब्राउजर में पेस्ट करें और फिर सर्च करें और उसके बाद स्टीकर को अपने व्हाट्सएप में एड करें. एक बार स्टीकर एड हो जाने के बाद फिर से स्माइली वाले सेक्शन में जाएं और स्टीकर के आइकन पर क्लिक करके हैप्पी दिवाली स्टीकर के पैक में से स्टीकर भेजें.

इंस्टाग्राम, स्नैपचैट और Picsart ने पेश किए खास स्टीकर्स
एक ओर जहां व्हाट्सएप पर नया स्टीकर आया है, वहीं दूसरी ओर इंस्टाग्राम (Instagram), पिक्सआर्ट (Picsart) और स्नैपचैट (Snapchat) ने भी एआर लेंस और बिटमोजी पेश किए हैं. इंस्टाग्राम के एक बयान के मुताबिक उसके दिवाली स्टीकर आज यानी 3 नवंबर की रात से लाइव हो जाएंगे यानी यूजर्स को दिखने लगेंगे. ये स्टिकर्स हैसटैग शेयर योर लाइट नाम मिलेंगे.

स्नैपचैट ने भी दिवाली के खास मौके पर स्टीकर, फ्रेम, फिल्टर और एआर लेंस पेश किए हैं. स्नैपचैट पर आपको दिवाली विशेज, हैप्पी धनतेरस, हैप्पी भाईदूज, हैप्पी दिवाली, हैप्पी गोवर्धन पूजा जैसे एआर लेंस देखने को मिल जाएंगे. Picsart ने स्टिकर, फोंट और रिप्ले की एक नई दिवाली थीम पेश की है जिसे आप पिक्सआर्ट की साइट और एप दोनों पर इस्तेमाल कर सकते हैं.