इंस्टाग्राम ला रहा है कमाने का मौका, फॉलोअर्स के साथ बढ़ेगी कमाई

फेसबुक के स्वामित्व वाला ऐप इंस्टाग्राम आपके लिए बहुत जल्द नए फीचर को लाने की तैयारी में है. इस नए फीचर के आने के बाद इंस्टाग्राम यूजर्स अपने अकाउंट के फालोअर्स से कमाई करने लगेंगे. इंस्टाग्राम में जल्द ही सब्सक्रिप्शन की सुविधा मिलने वाली है जिसके बाद यूजर अपने फॉलोअर्स से एक्सक्लूसिव कंटेंट के लिए शुल्क ले सकेंगे. कहा जा रहा है कि इंस्टाग्राम का यह सब्सक्रिप्शन मॉडल ट्विटर के ब्लू पर आधारित है.
TechCrunch ने इंस्टाग्राम के इस अपकमिंग फीचर के बारे में सबसे पहले जानकारी दी है. अमेरिका में इंस्टाग्राम का प्रति फॉलोअर्स सब्सक्रिप्शन शुल्क 0.99 से 4.99 डॉलर के बीच होगा, जबकि भारत में प्रति यूजर्स, प्रति महीने 89 रुपये शुल्क लिए जा सकेंगे. इंस्टाग्राम अकाउंट के साथ ही सब्सक्रिप्शन बैगेज मिलेगा.
ट्विटर ने इसी साल मई में अपनी पेड सर्विस Twitter Blue लॉन्च की है. Twitter Blue में भले ही Blue है लेकिन इसका ब्लू टिक (अकाउंट वेरिफिकेशन) से कोई ताल्लुक नहीं है. Twitter Blue एक पेड सर्विस है जिसके तहत फॉलोअर्स को एक्सक्लूसिव कंटेंट देने के बदले सब्सक्रिप्शन शुल्क लिया जाता है.
इंस्टाग्राम यूजर अपने फॉलोअर्स को सब्सक्रिप्शन लेने के बाद एक्सक्लूसिव कंटेंट के तौर पर लाइव वीजियो और स्टोरीज दे सकेंगे जो अन्य के लिए नहीं होगा. इसके अलावा सब्सक्रिप्शन लेने वाले फैन को अपने क्रिएटर्स को डायरेक्ट मैसेज करने में भी आसानी होगी.
इस सब्सक्रिप्शन के साथ क्रिएटर्स को एक अलग टैब मिलेगा जिसमें कमाई से लेकर एक्टिव मेंबर और एक्सपायर्ड मेंबरशिप तक की जानकारी मिलेगी. इसके अलावा क्रिएटर्स अपने सब्सक्रिप्शन नेम को कस्टमाईज कर सकेंगे और शुल्क में भी बदलाव कर सकेंगे. अभी भी इंस्टाग्राम पर कमाई के कई तरीके मौजूद हैं जिनमें ब्रांड के साथ पार्टनरशिप आदि शामिल हैं.