अपने फोन को करना है फटाफट चार्ज, आज ही हटा दें फोन से ये चीजें

कोई भी जब स्मार्टफोन खरीदता है तो उसका यूज़ भी वह अपने हर छोटे से बड़े काम के लिए कर रहा होता है. यूजर सामर्टफोन से कुछ और ना भी करें तो कम से कम वह फोन से वीडियो देखने का काम तो कर ही लेता है. कुल मिलाकर कहने का मतलब ये है कि किसी के हाथ में फोन में आ रहे तमाम फीचर्स वाला स्मार्टफोन होता है तो फोन का यूज़ भी बहुत बड़ जाता है. अब फोन सिर्फ किसी को कॉल करने या किसी का कॉल उठाने भर के लिए नहीं रह गया है. फोन के अधिक इस्तेमाल के हिसाब से फोन की बैटरी भी अधिक खर्च होती है और फोन की बैटरी बार-बार चार्ज करनी पड़ती है. जैसे ही फोन थाड़ा पुराना होता है तो फोन की बैटरी पहले से जल्दी खर्च होती है और काफी देर में चार्ज हो पाती है. अगर आपका फोन फास्ट चार्जिंग वाला नहीं है तो ऐसे फोन चार्ज करने में और भी अधिक समय लग जाता है. अगर आप भी फोन के स्लो चार्जिंग की समस्या से जूझ रहे हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप बड़ी आसानी से अपने स्मार्टफोन की चार्जिंग स्पीड बढ़ा सकते हैं-
यूजलेस ऐप्स को करें डिलीट
अगर आपके स्मार्टफोन में ऐसे ऐप्स की संख्या काफी ज्यादा है जिनका इस्तेमाल आप भूलकर के भी नहीं करते हैं तो फौरन ही आपको ऐसे ऐप्स डिलीट कर देने चाहिए. इन्हें डिलीट करने के बाद चार्जिंग स्पीड में बढ़ोत्तरी होती है.
ब्रांडेड चार्जर
कभी भी ऐसे लोकल चार्जर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, ऐसा इसलिए है क्योंकि ऐसे चार्जर चार्जिंग टाइम को काफी बढ़ा सकते हैं और बैटरी पर भी ये बुरा असर डालते हैं. ब्रांडेड चार्जर के इस्तेमाल से चार्जिंग स्पीड को 50 फीसद तक बढ़ाया जा सकता है.
हैवी गेम्स
अगर आप अपने स्मार्टफोन में हैवी गेम्स खेलते हैं तो ऐसा करने से बैटरी तेजी से कंज्यूम होती है और चार्जिंग टाइम भी काफी बढ़ जाता है. इन्हें अपने स्मार्टफोन से तुरंत ही डिलीट कर देना चाहिए.
मेमोरी क्लियर
अगर आप अपने स्मार्टफोन की हैवी फाइल्स और वीडियो डिलीट नहीं करते हैं तो इससे ज्यादा स्पेस कंज्यूम होता है और इससे चार्जिंग टाइम काफी कम हो जाता है. ऐसे में मेमोरी क्लियर करना बेहद जरूरी है.
कैशे करें क्लियर
अगर आप अपने स्मार्टफोन से कैशे नहीं क्लियर करते हैं तो ये काफी ज्यादा मात्रा में जमा हो जाता है. ऐसे में ये बैटरी को तेजी से तो कम करता ही है साथ ही चार्जिंग स्पीड भी कम कर देता है. इसकी वजह से जब आप स्मार्टफोन को चार्जिंग के लिए लगाते हैं तो आपको काफी समय लग जाता है. अगर आप चार्जिंग स्पीड बढ़ाना चाहते हैं तो आज से ही स्मार्टफोन के कैशे को क्लियर करना शुरू कर दें.