अब आप WhatsApp से कर सकेंगे Uber कैब की बुकिंग, जानें कैसे

अभी तक आप कैब बुकिंग करने के लिए अपने फोन में कैब बुकिंग कंपनी की अलi से ऐप रखते थे. इन ऐप्स पर जाकर ही आप अपनी कैब बुक कर पाते थे. कई बार आपको कैब बुकिंग के लिए अलग-अलग कंपनी की कैब बुकिंग ऐप को रखने में समस्या भी आती होगी. जब आपके फोन में बहुत कम और लिमिटेड स्पेस हो तब ये समस्या और भी अधिक बड़ जाती है. अब Uber और WhatsApp की साझेदारी के साथ आपकी इस समस्या का समाधान भी मिल गया है. Uber और WhatsApp की साझेदारी के बाद अब आप अपने व्हाट्सएप के जरिए ही कैब बुक कर सकेंगे.
Uber और WhatsApp ने साझेदारी की घोषणा की है जिसके बाद आप सीधे व्हाट्सएप के जरिए उबर कैब बुक कर सकते हैं. यहां सबसे खास बात यह है कि यदि आपके फोन में Uber ऐप नहीं है तब भी आप व्हाट्सएप के जरिए कैब बुक कर सकेंगे. व्हाट्सएप पर ही आपको कैब की डीटेल मिल जाएगी और रसीद भी मिलेगी.
ऊबर और व्हाट्सएप की साझेदारी के तहत पहले फेज में इस फीचर को लखनऊ में जारी किया जा रहा है. इसके बाद नए साल में नई दिल्ली के लिए इसे जारी किया जाएगा. व्हाट्सएप के जरिए कैब बुकिंग की सुविधा का फायदा सिर्फ अंग्रेजी में उठाया जा सकता है, हालांकि भविष्य में इसमें अन्य भाषाओं का भी सपोर्ट दिया जाएगा. यह फीचर उबर के नए और पुराने दोनों तरह के ग्राहकों के लिए है.
WhatsApp से कैसे बुक करें उबर कैब
–सबसे पहले आपको व्हाट्सएप के बिजनेस अकाउंट नंबर पर मैसेज Hi लिखकर भेजना है. कंपनी ने प्रेस रिलीज में नंबर के बारे में जानकारी नहीं दी है.
–अब ओटीपी डालना होगा.
–अब पिकअप और ड्रॉप एड्रेस डालना होगा.
–इसके बाद Uber Go, Uber Auto, Uber Moto में से किसी एक को चुनना होगा.
–इसके बाद आपको कैब की पूरी डीटेल मिल जाएगी जिसमें ड्राइवर का नाम और गाड़ी का नंबर भी होगा.