अब चिप वाले पासपोर्ट जारी करेगी सरकार, विदेश यात्रा होगी आसान

आजकल ऐसे कई लोग हैं जो पढ़ाई, नौकरी या घूमने के लिए विदेश जाना चाहते हैं. ऐसे में आपके पास पासपोर्ट का होना बेहद जरूरी है. इसके बिना आपकी यात्रा संभव नहीं हो पाएगी. इसके अलावा भी पासपोर्ट कई जगह पर काम आता है. हालांकि, आजकल पासपोर्ट बनाने के लिए भी बिजनेस शुरू हो गया है. कई लोग फर्जी पासपोर्ट बनवाने लगे हैं. ऐसे में आम नागरिकों की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए अब ई-पासपोर्ट जारी किए जाएंगे. इसके इसके लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानी एक फरवरी को आम बजट पेश करते समय ऐलान भी किया है कि अब विदेश जाने वालों के लिए ई-पासपोर्ट जारी किए जाएंगे. इनमें सुरक्षा को देखते हुए आधुनिक चिप लगी होगी. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि ई-पासपोर्ट के आ जाने से फेक पासपोर्ट बिजनेस पर लगाम लगेगी. तो चलिए आज जानते हैं क्या होता है ई-पासपोर्ट और इसके आ जाने से क्या फायदा होगा-

क्या होता है ई-पासपोर्ट?
ई-पासपोर्ट साधारण पासपोर्ट का ही एक डिजिटल रूप है. इसमें इलेक्ट्रॉनिक माइक्रोप्रोसेसर चिप लगा होगा. इसी चिप में यात्री की पूरी जानकारी मौजूद होगी, जिसमें बायोमेट्रिक डाटा भी शामिल होगा. साथ ही ये पासपोर्ट होल्डर की जरूरी सिक्योरिटी डेटा को स्टोर करेगा.


Image Source

ई-पासपोर्ट से क्या होगा फायदा?
ई-पासपोर्ट के आ जाने से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. ई-पासपोर्ट को कुछ ही मिनटों में इमीग्रेशन काउंटर पर स्कैन किया जा सकता है. साथ ही इससे फेक पासपोर्ट बिजनेस पर भी लगाम लगेगी, क्योंकि माइक्रोचिप पर मौजूद डेटा के साथ छेड़खानी नहीं की जा सकती है.

सुरक्षित है ई-पासपोर्ट
साधारण पासपोर्ट जिसका इस्तेमाल अब तक हम करते आए हैं, उसके गुम होने, जलने, फटने, भीगने आदि की शिकायतें आती थीं. ई-पासपोर्ट की सेवा शुरू होने के बाद इस परेशानी से मुक्ति मिलेगी. इसके साथ ही आपकी पर्सनल जानकारी भी अब ज्यादा सुरक्षित रहेगी.

कैसे बनेगा ई-पासपोर्ट?
अब ऐसे में लोगों के मन में सवाल आ रहा होगा कि क्या इसको बनवाने की कोई दूसरी प्रक्रिया होगी? हालांकि अभी तक इस बारे कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि ई-पासपोर्ट कैसे बनेगा. लेकिन जहां तक उम्मीद है कि नए पासपोर्ट के लिए भी आवेदन करने की प्रक्रिया वही रहेगी और आवेदन पत्र में भी कोई बदलाव नहीं होगा.