फोन चोरी हो जाने पर इस तरह करें अपने बैंक डीटेल्स और मोबाइल वॉलेट की सुरक्षा!

डिजिटल इंडिया के जमाने में हमें अपने कामों को करने में सहूलियत तो मिली है लेकिन इसके साथ-साथ हमें काफी सावधानियाँ भी बरतनी बहुत जरूरी हैं. इसलिये याद रहे फोन चोरी हो जाने पर बैंक डीटेल्स और अपने मोबाइल वॉलेट की सुरक्षा अवश्य करें. क्योंकि स्मार्टफोन चोरों के लिए इन वॉलेट तक पहुंचना मुश्किल नहीं है. यदि आपका फोन खो जाता है तो इस स्थिति में आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर अपने फोन या उसके डेटा का गलत इस्तेमाल होने से रोक सकते हैं. 

Image Source:

 

UPI पेमेंट को डीएक्टिवेट करें

मोबाइल चोरी हो जाने पर चोर UPI भुगतान का इस्तेमाल कर सकता है जिससे आपको भारी आर्थिक नुकसान होगा. इसलिये बिना देर किये UPI पेमेंट को डीएक्टिवेट करें जिससे चोर की आपकी ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं तक पहुंच न हो पाये.

मोबाइल बैंकिंग सर्विसेज को बंद करें

चोर आपकी बैंक डिटेल्स तक आसानी से पहुंच सकते हैं इसलिए जितना जल्दी हो सके बैंक सर्विसेज को बंद करवा दें. आपका सिम कार्ड और मोबाइल ऐप साथ-साथ चलते हैं, क्योंकि रजिस्टर्ड नंबर पर OTP के बिना कोई भी ट्रांजैक्शन नहीं हो सकता है. इसलिये फोन खो जाने पर मोबाइल बैंकिंग सर्विसेज को ब्लॉक कर देना चाहिए.

मोबाइल वॉलेट्स को ब्लॉक कर दें

मोबाइल वॉलेट्स ने जीवन को बेहद आसान बना दिया है.लेकिन यदि आपका फोन गलत हाथों में पहुंच जाता है तो Google Pay और Paytm जैसे मोबाइल वॉलेट आपको कंगाल बना सकते हैं. इसलिये इन वॉलेट को ब्लॉक कर दें. संबंधित ऐप के कस्टमर केयर से संपर्क करें और सुनिश्चित करें कि जब तक आप किसी नए डिवाइस पर वॉलेट फिर से सेट नहीं करते हैं, तब तक किसी को उसका एक्सेस नहीं दिया जाए.

सिम कार्ड को ब्लॉक करें

सिम कार्ड को ब्लॉक करने का मतलब फोन पर हर उस ऐप को ब्लॉक करना है जिसे OTP के जरिए एक्सेस किया जा सकता है. आप हमेशा नए सिम कार्ड पर वही पुराना नंबर दोबारा जारी करवा सकते हैं. इसमें कुछ समय लग सकता है, लेकिन आपकी गोपनीयता और मोबाइल वॉलेट कहीं अधिक महत्वपूर्ण हैं.

 पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाएं

उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करने के बाद अधिकारियो को भी आपके चोरी हुए डिवाइस के बारे में रिपोर्ट करना जरूरी होता है. इसलिये आप नजदीकी पुलिस स्टेशन में फोन चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवा सकते हैं और एफआईआर की एक कॉपी भी उनसे ले लें. यदि आपके फोन का दुरूपयोग होता है या आपके फोन के द्वारा आपका पैसा चोरी हो जाता है तो यह कॉपी आपके लिए सबूत के तौर पर उपयोगी साबित होगी.

Source:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *