अब फोन चोरी होने पर भी नहीं होगा आपका पर्सनल डाटा लीक, ऐसे करें सुरक्षित

अगर आपने भी अपने फोन में अपनी बैंक डीटेल्स सेव कर रखी हैं तो सावधान हो जाइए. इन दिनों फोन चोरी होने के बाद चोर सबसे पहले आपके फोन में आपकी बैंक डीटेल्स को टटोलते हैं. आजकल सभी लोग डिजिटल पेमेंट यूज़ करते हैं और अलग-अलग ऐप्स का प्रयोग करते हैं. चोर इतने स्मार्ट हो गए हैं कि आपके फोन को हैक करके आपके बैंक डिटेल्स और निजी डाटा को निकाल लेते हैं. उनके लिए इन वॉलेट ऐप्स और डाटा तक पहुँचना इतना मुश्किल नहीं है. जैसे ही आपका फोन चोरी होता है चोर उसे सबसे पहले स्विच ऑफ कर देता है. लेकिन शायद आप नहीं जानते होंगे कि आपकी सिम तोड़ने और फोन ऑफ करने के बाद, जब फोन को दोबारा ऑन किया जाता है तो एक खास सॉफ्टवेयर की मदद से आपके सारा डाटा रिकोर्ड कर लिया जाता है. इसे आसान भाषा में हम हैकिंग भी कह सकते हैं.
अगर आपका फोन खो जाए तो आप इस स्थिति में हमारे द्वारा नीचे बताए गए तरीकों को आज़मा सकते हैं. इन तरीकों को फॉलो करके आप अपना डाटा सुरक्षित कर सकते हैं.

सिम कार्ड को करें ब्लॉक

आपको सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि फोन चोरी हो जाने पर आपको क्या करना चाहिए. आपके फोन नंबर का दुरूपयोग न हो इसके लिए सबसे पहले अपने सिम कार्ड को ब्लॉक कर दें. एक बार सिम कार्ड ब्लॉक हो गया तो आपके फोन में जितने भी ऐसे ऐप्स हैं जिन पर ओटीपी के जरिए एक्सेस होता है, वे ब्ल़ॉक हो जाएंगें. आप हमेशा नए सिम कार्ड पर अपना पुराना नंबर दोबारा जारी कर सकते हैं. यह थोड़ा समय लगने वाला काम है, लेकिन आपकी आइडेंटिटी या गोपनीयता और मोबाइल वॉलेट इससे कहीं ज्यादा इम्पोर्टेंट हैं.

मोबाइल बैंकिंग सर्विसेज

चोर फोन चुराने के बाद आपके बैंक डिटेल्स आसानी से निकाल सकते हैं इसलिए फोन चोरी होते ही अपनी बैंक सर्विसेज तुरंत बंद करवा लें. आप अपनी नेट बैंकिंग और अन्य सर्विसेज बैंक के कस्टमर केयर में कॉल करके ब्लॉक करवा लें. इससे चोर आपके फोन से कोई भी ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएगा.

UPI पेमेंट को करें डीएक्टिवेट

जब एक बार आपके अपने बैंक सर्विसेज को ब्लॉक करवा देते हैं तो चोरों को अगला विकल्प यूपीआई पेमेंट का दिखता है. ऐसे में इसे जल्द से जल्द डिएक्टिवेट करना बेहद ज़रूरी है. इसलिए फोन चोरी होते ही अपना सिम, बैंक सर्विसेज और UPI गेटवे ब्ल़ॉक करवा दें.

मोबाइल वॉलेट्स को ब्लॉक कर दें

मोबाइल वॉलेट्स ने भले ही ट्रांजेक्शन को काफी आसान बना दिया है लेकिन अगर आपका फोन चोरी हो जाए तो यही वॉलेट ऐप्स काफी नुकसान करवा जाते हैं. ऐसे में आप इन ऐप्स के हेल्प डेस्क से कॉन्टेक्ट करें और कन्फर्म करें कि जब तक आप किसी नए डिवाइस पर अपनी वॉलेट एक बार फिर सेट नहीं कर लेते, तब तक आपका वॉलेट कोई भी एक्सेस न कर पाए.

पुलिस के पास जाएं

फोन चोरी हो जाने के बाद जब आप सब कुछ ब्ल़ॉक कर लें तो पुलिस में भी अपनी शिकायत ज़रूर दर्ज कराएं ताकि कुछ निजी डाटा रहता भी हो तो कोई आपको ब्लैक मेल न कर पाए.आप अपने एरिया के पुलिस थाने में जाकर एफआईआर जर्ज करवा सकते हैं और उसकी एक कॉपी भी साथ-साथ ले लें. ये कॉपी आपको आगे चलकर काम आएगी और सबूत के तौर पर भी उपयोगी साबित होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *