अपने हाथों का बिना इस्तेमाल किये जानिये मैसेज और कॉल करने का तरीका!

Image Source:

वर्तमान की डिजिटल दुनिया में व्हाट्सऐप सबसे ज्यादा उपयोग किए जाने वाले मैसेजिंग ऐप में से एक है. यह हमें अपने दोस्तों व रिश्तेदारों से जुड़ने में मदद करता है. इसके द्वारा हम सेकंडों में संदेश भेज सकते हैं व प्राप्त कर सकते हैं. इसका उपयोग एंड्रॉएड और आईओएस दोनों तरह के यूजर्स करते हैं. इस ऐप के दुनिया भर में 2 अरब से ज्यादा यूजर्स हैं. 

यदि आप भी WhatsApp का यूज करते हैं, तो आपको भी कभी इस बात की जरूरत पड़ी होगी कि आप किसी काम में व्यस्त हों और आपको अपने हाथों का उपयोग किए बिना किसी को कॉल या टेक्स्ट करना हो. अगर हाँ, तो चलिये आज हम आपको अपने हाथों का यूज किए बिना टेक्स्ट या कॉल करना बतायेंगे.

Android यूजर्स

यदि आप Android फोन का उपयोग कर रहे हैं, तो ऐसे समय में Google असिस्टेंट आपकी मदद कर सकता है. जी हाँ, आपको इसके लिये सबसे पहले अपने फोन पर Google असिस्टेंट को सपोर्ट करना होगा. आइये इसका तरीका स्टेप-बाय-स्टेप में जानते हैं-

-अपने फोन में Google ऐप पर जाएं.

-अब नीचे राइट तरफ दिए गए सर्च पर क्लिक करें.

-अब सेटिंग्स पर क्लिक करें.

-Google असिस्टेंट का पता लगाएँ और असिस्टेंट टैब पर क्लिक करें.

-असिस्टेंट डिवाइस के तहत, फ़ोन पर टैप करें.

-Google असिस्टेंट ऑप्शन को टॉगल करें और वॉयस मैच सेट अप करें.

-अब आपको ओके गूगल या हे गूगल कहने के लिए कहा जाएगा, जिसके बाद वॉयस मैच पूरी तरह से सेट हो जाएगा.

अब, अपने Google असिस्टेंट के जरिए मैसेज भेजने के लिए, केवल हे Google कहें और एक व्हाट्सएप मैसेज भेजें. इसी तरह, अगर आप किसी को व्हाट्सएप पर कॉल करना चाहते हैं, तो आप बस गूगल असिस्टेंट को कमांड दे सकते हैं और कॉल कनेक्ट हो जाएगी.

iPhone यूजर्स 

अगर आप iPhone यूजर हैं, तो आप सिरी से व्हाट्सएप मैसेज भेज सकते हैं या कॉल कर सकते हैं. सिरी को अपने फोन पर सपोर्ट करने के लिए, निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा-

-सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाएं.

-अब नीचे स्क्रॉल करें और सिरी और सर्च ऑप्शन खोजें.

 -‘लिसन फॉर हे सिरी’ ऑप्शन को टॉगल करें.

इंस्ट्रक्शन को फॉलो करें और Hi सिरी कहें ताकि यह आपकी आवाज को पहचान सके. एक बार जब आप सिरी को सपोर्ट कर लेते हैं, तो आप बस ”Hey Siri को व्हाट्सएप मैसेज भेजें’ कह सकते हैं या सिरी को अपनी ओर से व्हाट्सएप कॉल करने के लिए कह सकते हैं.

Source: