बिना इंटरनेट के भी PhonePe, Google Pay और Paytm से ऑफलाइन करें पेमेंट, जानें तरीका

इंटरनेट आज की जरूरत बन चुका है क्योंकि लोग अपने लगभग सभी काम के इसी के जरिए कर रहे हैं. कंप्यूटर, मोबाइल फोन आदि सभी इसी से तो चलते हैं. सोचिए अगर आपके मोबाइल में या लैपटॉप में इंटरनेट नहीं है या आपके दफ्तर में इंटरनेट नहीं हो, तो आप कैसे काम करेंगे? इसका जवाब है, कर ही नहीं पाएंगे. आज के दौर में हम एक-दूसरे से इंटरनेट के जरिए ही जुड़े हैं. एक-दूसरे से सोशल मीडिया पर बात करनी हो, वीडियो कॉल करना हो, ऑनलाइन गेम खेलने हो, दफ्तर का काम करना हो या फिर किसी को पैसे भेजने हो आदि. हम इन सब तरीकों में इंटरनेट की ही मदद लेते हैं. लेकिन जरा सोचिए कि अगर आप जो पैसे यूपीआई की मदद से कई एप्लीकेशन द्वारा और इंटरनेट की मदद से भेजते हैं, वो बिना इंटरनेट के ही आपके फोन से भेजा जा सके, तो कैसा रहेगा? शायद आपको यकीन न हो रहा हो कि बिना इंटरनेट यूपीआई की मदद से भला किसी को पैसे कैसे भेजे जा सकते हैं. तो चलिए आपको इसके आसान से प्रोसेस के बारे में बताते हैं. दरअसल, अगर आपके फोन में इंटरनेट नहीं हैं, लेकिन आप अपना यूपीआई रजिस्टर्ड करवा चुके हैं, तो आप ऑफलाइन ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. इसके लिए एक आसान सा तरीका है, जिसे फॉलो करके ऐसा हो सकता है-

स्टेप 1- सबसे पहले फोन के डायलर पर जाएं, यहां *99# टाइप करें. इसके बाद कॉल बटन को दबा दें.
स्टेप 2- आपके स्क्रीन पर एक पॉप अप मेन्यू जिसमें कई ऑप्शन दिखेंगे, सामने आएगा. अपनी जरूरत के हिसाब से इनमें कोई ऑप्शन चुन लें. उससे संबंधित नंबर को एंटर करें send पर क्लिक कर दें.
स्टेप 3-अब जिस ऑप्शन से यूपीआई के जरिये पैसा भेजना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें. अगर आप मोबाइल नंबर के जरिये रिसीवर को पैसा भेजना चाहते हैं तो उस ऑप्शन को सेलेक्ट करें और मोबाइल नंबर को दर्ज करें.

Image Source

स्टेप 4-रिसीवर को जितना पैसा भेजना चाहते हैं वह दर्ज करें और send बटन को दबा दें.
स्टेप 5-उसे कॉलम में नीचे रिमार्क लिखने के लिए कहा जाता है. उसमें अपना रिमार्क दर्ज करा दें.
स्टेप 6- अब ट्रांजेक्शन को पूरा करने के लिए यूपीआई पिन डाल दें. आपका ट्रांजेक्शन सफल होगा और इसमें किसी इंटरनेट की भी जरूरत नहीं होगी.

बैलेंस ऐसे करें चेक
पैसा ट्रांसफर होने या आपके खाते से पैसे कटने का तुरंत मैसेज आ जाता है. अगर नहीं आया तो आप खाते का मैसेज चेक कर जान सकते हैं कि कितना पैसा कटा है और बैलेंस कितना है. अगर आप गूगल पे से यूपीआई पेमेंट करते हैं तो इसके लिए आपको गूगल पे खोलना होगा. उसमें सबसे ऊपर दाईं ओर अपने बैंक खाता पर टैप करें. उस खाते पर टैप करना है जिसका बैलेंस आपको चेक करना है. यहां balance chcek पर क्लिक करें और अपना यूपीआई पिन डालें. इससे आपके खाते का बैलेंस दिखने लगेगा. अगर नहीं दिखता है तो पक्का करें कि आपने सही पिन डाला हो. अगर आप पिन नंबर भूल गए हैं तो नया पिन बना सकते हैं. इसके लिए आपको बैंक खाता हटाना पड़ेगा और उसे फिर से जोड़ना होगा.

यूपीआई क्या है?
यूपीआई जिसे हम अंग्रेजी में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस कहते हैं, यह एक डिजिटल पेमेंट का तरीका है जो मोबाइल ऐप के जरिये काम करता है. इस ऐप के जरिये सुरक्षित तरीके से पेमेंट कर सकते हैं. अगर पैसा फंस भी जाए तो बैंक खाते में रिफंड हो जाता है. यूपीआई के जरिये हर तरह के बिलों का भुगतान, ऑनलाइन फंड ट्रांसफर और रिश्तेदार या दोस्तों को पैसे भी भेज सकते हैं. इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में ऐप डाउनलोड करना होगा और मोबाइल नंबर बैंक खाते से लिंक होना चाहिए.