अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करते समय कभी ना करें ये गलतियां, कट जाएंगे पैसे
Booking Ticket Air Online Travel Trip Vacation Concept; Shutterstock ID 517421095; Purchase Order: -
कुछ समय पहले की बात करें तो लोग बैंक में जाकर पैसे जमा करने, दूसरे खाते में पैसे डालने और निकालने का काम करते थे. लोगों के लिए भीड़भाड़ में बैंक जाकर कुछ भी करना बहुत बड़ा सिरदर्द बना रहता था. बैंक में जाकर स्लिप भरना फिर उसमें पैसे भेजना और भी तमाम तरह की जानकारियां भरना भी एक तरह की चुनौती ही होती थी. समय के साथ देश और देश का काम करने का तरीका बदल रहा है. जिसके चलते बैंक का काम करने का तरीका भी बदल चुका है. लोग डिजिटल हो रहे हैं तो लोगों के साथ-साथ बैंक भी डिजिटल दुनिया में प्रवेश कर चुका है. बैंक का ये कदम लोगों की सुविधा के लिए ही उठाया गया है. अब अगर आज की बात करें तो लोग किसी भी समय किसी भी जगह पर बैठ कर बड़े आराम से किसी को भी एक क्लिक के साथ ही पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. ऑनलाइन बैंक का लेन-देन करना काफी आसान तो है लेकिन अगर इसमें जरा सी चूक हो जाए तो आपका काफी नुकसान भी हो सकता है. आपका रूपया जरा सी भूल से किसी गलत खाते में भी जा सकता है. यहां हम आपको कुछ ऐसी बातें बता रहे हैं जिनको ऑनलाइन लेन-देन के समय आपको ध्यान में रखना बेहद जरूरी है-
बैंक डिटेल सही से भरें
जब भी हम किसी को पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर करते हैं, तो एनईएफटी, आईएमपीएस और आरटीजीएस जैसे माध्यमों से भेजते हैं. इनमें हमें बैंक की जानकारी बिल्कुल सही भरनी चाहिए. भरी गई जानकारी को कई बार चेक करें, क्योंकि आपकी छोटी सी गलती आपके पैसे कटवा देगी और जिसे आप पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं, उसे पहुंचेंगे भी नहीं.

अकाउंट नंबर का रखें खास ध्यान
अमूमन देखा जाता है कि लोग सबसे ज्यादा गलती बैंक खाता संख्या भरने में कर देते हैं. मतलब एक नंबर भी इधर से उधर हुआ और पूरा बैंक खाता गलत हो गया. ऐसे में गलत भरा गया खाता जिसका होगा, पैसे उसे ट्रांसफर हो सकते हैं और आपको फिर बैंक के चक्कर काटने पड़ सकते हैं.
आईएफएससी कोड ध्यान से लिखें
हर बैंक ब्रांच का अपना एक आईएफएससी कोड होता है, जिससे ब्रांच की पहचान होती है. वहीं, जब हम किसी को ऑनलाइन बैंकिंग से पैसे ट्रांसफर करते हैं, तो हमें इसकी जरूरत होती है. ऐसे में अगर ये गलत हो जाए और किसी अन्य ब्रांच से मैच खा जाए, साथ ही आपने जो बैंक खाता नंबर भरा है वो भी किसी खाता संख्या से मैच खा जाए. तो ऐसे में आपके पैसे किसी गलत खाते में ट्रांसफर हो सकते हैं. इसलिए इसे ध्यान से भरें.
मोबाइल नंबर गलत न हो
आज के दौर में हर कोई मोबाइल पर आने वाली कई तरह की ऐप के जरिए भी पैसे ट्रांसफर करता है. इनमें मोबाइल नंबर के जरिए ही पैसे आसानी से ट्रांसफर हो जाते हैं. लेकिन अगर मोबाइल नंबर का एक भी डिजीट गलत हुआ, तो आपके पैसे किसी और के बैंक खाते में पहुंच सकते हैं. इसलिए मोबाइल नंबर को दो-चार बार ठीक से देख लें.