व्हॉट्सऐप का ऑफर, अब पेमेंट करने पर मिलेगा कैशबैक

यदि आप व्हॉट्सऐप यूजर्स हैं तो आपने ध्यान दिया होगा कि व्हॉट्सऐप अपने यूजर्स को पेमेंट की सुविधा दे रहा है. व्हॉट्सऐप भी अन्य ऐप्स की तरह यूपीआई पर ही काम कर रहा है. लेकिन अभी व्हॉट्सऐप की इस सुविधा को बहुत कम यूजर्स ही इस्तेमाल कर रहे हैं. शायद इसी को ध्यान में रखते हुए ऐसी खबरें सामने आ रही है कि व्हॉट्सऐप यूजर्स के लिए कैशबैक देने का प्लान कर रहा है.
WABetaInfo ने व्हॉट्सऐप के इस अपकमिंग फीचर का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इस स्क्रीनशॉट में ‘Get cashback on your next payment’ और ‘Tap to get started’ के मैसेज के साथ ऊपर में एक गिफ्ट आइकन भी बना है. बताया जा रहा है कि यह फीचर भारत में यूपीआई पेमेंट्स के लिए रिलीज होगा और हो सकता है कि कंपनी एक पेमेंट के लिए यूजर्स को 10 रुपये का कैशबैक ऑफर करें.

डवलपमेंट के शुरुआती फेज में है फीचर
व्हॉट्सऐप इस फीचर के जरिए पेमेंट्स सर्विस से ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को जोड़ना चाह रहा है. इसीलिए कंपनी कैशबैक फीचर लाने की तैयारी में लगी है. WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार वॉट्सऐप का यह नया फीचर Cashback नाम से ही रिलीज होग. व्हॉट्सऐप का यह अपकमिंग फीचर अभी बेहद शुरुआती फेज में है और इसे अभी बीटा यूजर्स के लिए भी रोलआउट नहीं किया गया है.

Image Source

रोलआउट डेट के बारे में नहीं दी जानकारी
कंपनी इस कैशबैक फीचर को कब तक रोलआउट करेगी इस बारे में अभी पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता है. वॉट्सऐप की तरफ से भी इस फीचर के बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है. यह फीचर हमेशा उपलब्ध रहेगा या सिर्फ पहली पेमेंट के लिए, इस बारे में भी अभी कुछ कहा नहीं जा सकता.

बता दें कि व्हाट्सएप प्राइवेसी सेटिंग को लेकर भी एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिसका इंतजार सिर्फ आपको ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया को बेसब्री से था. व्हाट्सएप लास्ट सीन, प्रोफाइल फोटो और अबाउट को लेकर एक नया अपडेट जारी करने वाला है. नए फीचर की टेस्टिंग बीटा वर्जन पर हो रही है.

नए अपडेट के बाद यूजर्स खुद तय कर पाएंगे उनके लास्ट सीन, प्रोफाइल फोटो और अबाउट को कौन-कौन से लोग देख सकेंगे और कौन-कौन से नहीं. सीधे शब्दों में कहें तो आपकी इसकी सेटिंग्स ठीक उसी तरह कर सकेंगे जिस तरह फिलहाल आप अपने स्टेटस की सेटिंग करते हैं.