Jio Recharge से घर बैठे ऐसे कमाएं ढेरों पैसा, बस करना होगा ये काम

आजकल आपको इंटरनेट पर बहुत से ऐसे ऑप्शन मिल जाते हैं जिसके जरिए आप पैसा कमा सकते हैं. फिर चाहे वे फ्रीलांस काम हो या रिसेलिंग. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक रिचार्ज द्वारा भी आप पैसा कमा सकते हैं. हम बात कर रहे हैं Reliance Jio की. Jio ने अपने यूजर्स को JioPOS Lite ऐप के जरिए पैसा कमाने का मौका दिया है. इस ऐप के जरिए आप जितना चाहे उतना पैसा घर बैठे कमा सकते हैं. इसके लिए आपको केवल मोबाइल रिचार्ज करना होगा. तो चलिए जानते हैं कि आखिर ये ऐप काम कैसे करती है.

JioPOS Lite ऐप:

Image Source:

यह ऐप Google Play Store पर उपलब्ध है. इस ऐप के जरिए ग्राहक जियो पार्टनर बन सकते हैं, और साथ ही अपना प्रीपेड रिचार्ज कर सकते हैं. ऐसा करने पर यूजर्स को कमीशन मिलता है. इसका पार्टनर बनने का रजिस्ट्रेशन प्रोसेस भी बेहद आसान है. इसमें आपको किसी भी तरह की फिजिकल वेरिफिकेशन का आवश्यकता नहीं होती है. आप Myjio ऐप या Jio की वेबसाइट के जरिए अन्य Jio नंबरों को रिचार्ज कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं.

इतने प्रतिशत मिलेगी कमीशन

Image Source:

एक बार आपका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा हो जाएगा तो आप अपने परिवार के सदस्यों, दोस्तों या अन्य लोगों के Jio अकाउंट को रिचार्ज कर पाएंगे. आप जितना रिचार्ज करेंगे, आपका कमीशन उतना ही बनता जाएगा. JioPOS Lite ऐप पार्टनर्स को रिचार्ज करने पर 4.16 प्रतिशत कमीशन दे रहा है. खात बात यह है कि आपको इसका पार्टनर बनने के लिए एक Jio कनेक्शन की जरूरत होगी. ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के बाद, आपको इसे सभी जरूरी अनुमतियां देनी होंगी.

वॉलेट में पैसे होना है आवश्यक

रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद ये ऐप आपको आपके ऐप वॉलेट में पैसे जमा करने को कहेगा. आप जैसे ही किसी नंबर को रिचार्ज करेंगे तो आपको आपकी 4.16 प्रतिशत कमीशन मिल जाएगी. और वॉलेट से रिचार्ज की राशि काट ली जाएगी. चलिए जानते हैं JioPOS lite का रजिस्ट्रेशन कैसे होगा.

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन:

  • सबसे पहले google play store से JioPOS lite ऐप अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करें.
    ऐप ओपन करने के बाद अपने कॉन्टेक्ट्स, लोकेशन और फाइलों को अनुमति देने के लिए ‘Allow All’ पर क्लिक करे.
  • अब ‘Sign up’ पर क्लिक करें. अपना ईमेल और जियो नंबर डालें.
  •  ‘Generate OTP’ पर क्लिक करें. आपको जो OTP आया है उसे दिए गए बॉक्स में लिखें. अब ‘Validate OTP’ पर क्लिक करें.
  • अपनी लोकेशन चुनिए और डन बटन पर क्लिक करें.
  • अब आपकी साइन इन प्रक्रिया को शुरू करें और अपना नंबर दर्ज करें.
  • इसके बाद ऐप आपसे 4 डिजिट की MPin मागेंगी. आप अपनी पसंद का 4 डिजिट नंबर दर्ज करें.
  • इसके बाद सेटअप पर क्लिक करें.
  • सेटअप पर क्लिक करने के बाद आप अपनी अर्निंग, पासबुक, वॉलेट बाकि सभी डिटेल देख सकते हैं.
  • बस आप वॉलेट में पैसे लोड करके किसी की भी रिचार्ज करिए और कमीशन कमाइगे.