इन आसान सी सेटिंग्स से कभी नहीं रुकेगा आपके स्मार्टफोन में इंटरनेट

अगर आपके स्मार्टफोन में भी इंटरनेट ठीक से नहीं चलता है या काफी मुश्किलों के बाद आप कोई इंटरनेट संबंधी काम कर पाते हैं या सोशल मीडिया एक्सेस कर पाते हैं तो यह बेहद परेशानी वाली बात है. क्योंकि कई बार हम ऐसी सिचुएशन में होते हैं जहाँ हमें इंटरनेट ही मदद कर सकता है जैसे मैप देखना, तो ऐसे में इंटरनेट का दिक्कत करना काफी परेशानी खड़ी कर देता है. कई बार हम सोचते हैं कि हमारे फोन में इंटरनेट सिगनल की वजह से दिक्कत कर रहा है लेकिन आप में से बहुत कम लोग जानते होंगे कि स्मार्टफोन में दिक्कतें होने से भी नेट ठीक से काम नहीं कर पाता है. आज हम आपको कुछ मामूली सेटिंग्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आपके स्मार्टफोन में भी इंटरनेट न चलने की समस्या काफी हद तक बेहतर हो जाएगी. आइए जानते हैं.

बैकग्राउंड ऐप्स को करें बंद

Image source:

कई बार स्मार्टफोन में इंटरनेट स्लो चलने की वजह बैकग्राउंड में बहुत सारे ऐप्स का ओपन होना होता है जो बैकग्राउंड में डेटा कंज्यूम करती रहती हैं. यह भी वजह है कि आपके फोन में इंटरनेट या तो स्लो हो जाता है या तो चलता ही नहीं है. इसलिए ऐप को इस्तेमाल करने के साथ-साथ इसे बैकग्राउंड से रीफ्रेश या क्लोज़ कर लें.

ज्यादा डेटा स्टोर करने से बचें

कई बार ऐसा भी होता है कि फोन की मेमोरी फुल होने से या फाइल्स रखने की जगह लगभग भरे होने से भी फोन का प्रोसेसर स्लो हो जाता है. अगर आपके फोन में भी बहुत ज्यादा डाटा स्टोर है तो इसे समय-समय पर क्लीयर करते रहें.

स्मार्टफोन को रखें चार्ज

अगर आपका स्मार्टफोन फुल चार्ज नहीं है या आपके फोन में बैटरी डेडलाइन पर ही है तो ऐसे में इंटरनेट को काम करने में दिक्कत हो सकती है. इसलिए हमेशा अपना फोन फुली चार्ज रखें. ऐसा करने से आपके स्मार्टफोन में इंटरनेट स्पीड से दौड़ेगा और आप अपने इंटरनेट का मज़ा ले पाएंगे.

बेकार की ऐप्स को कर दें अनइंस्टॉल

कई ऐप्स ऐसी होती हैं जो बैकग्राउंड में रन करती हैं. ये ऐसी ऐप्स होती हैं जिनका आप इस्तेमाल भी नहीं करते और ये आपका डेटा स्टोरेज और इंटरनेट खाती रहती हैं. ऐसे में आपको जिन ऐप्स की ज़रूरत न हो उन्हें अनइंस्टॉल कर दें.

वाई-फाई का बटन कर लें चेक

अक्सर ऐसा होता है कि हम लोग घर में तो वाई-फाई से इंटरनेट चला लेते हैं लेकिन बाहर हम लोग वाई-फाई फीचर ऑफ करना भूल जाते हैं. और ऐसे में हमारा ऑन वाई-फाई आसपास के वाई-फाई नेटवर्क खोजता रहता है और डेटा नेटवर्क अपना काम नहीं कर पाता. इसीलिए यदि आप वाईफाई यूजर हैं तो बाहर जाते समय वाई-फाई ऑफ कर दें और डेटा नेटवर्क चालू कर लें. आपका इंटरनेट वापस से स्पीड से चलना चालू कर देगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *