इन टिप्स को ध्यान में रखकर बनाएं इंस्टाग्राम पर रील्स, लाइक्स और फॉलोअर्स की होगी भरमार

आजकल इंस्टाग्राम पर हर कोई रील्स बना रहा है चाहे वह छोटे बच्चे हों या वृद्ध लोग. रील्स का क्रेज़ हर उम्र के लोगों में बढ़-चढ़ कर देखा जा सकता है. यह एक ऐसा मंच बन गया है जहाँ हर कोई अपने कंटेंट बनाकर फेमस हो रहा है. लेकिन ये फेमस होना भी सही टेकनीक की बात है, अगर एक बार आप फेमस हो जाते हैं या आपकी कोई रील वायरल हो जाती है तो आपके फ़ॉलोअर्स और व्यूज़ दोनों ही तेज़ी से बढ़ने लगते हैं. ऐसे में आप भी रील्स बनाते हैं लेकिन आपके रील्स पर लाइक्स, व्यूज़ और फॉलोअर्स कम आते हैं तो कुछ आसान सी टिप्स को ध्यान में रखकर आप इन्हें तेज़ी से बढ़ा सकते हैं. आज हम आपको इंस्टाग्राम रील्स से रिलेटेड टिप्स बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं-

ट्रेंडिंग टॉपिक्स का चुनाव

image source:

अगर आप चाहते हैं कि आपकी रील्स पर ज्यादा व्यूज़ और लाइक्स आएं तो इसके लिए आपको ट्रेंडिंग टॉपिक पिक करने होंगे. ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर बनी रील्स को लोग ज्यादा पसंद करते हैं और इस पर व्यूज़ आने के चांस भी दोगुने रहते हैं. ट्रेंडिंग टॉपिक पर आप अपना ऑरिजिनल क्रिएटिव कंटेट बना कर डाल सकते हैं. यूजर्स ऑरिजिनल कंटेंट को ज्यादा लाइक करती है और फॉलोअर्स भी ऑरिजिनल कंटेंट पर ही ज्यादा आते हैं.

रखें रेगुलर इंटरवेल का ध्यान

आपको इंस्टाग्राम रील्स को रेगुलर इंटरवल पर अपलोड करना चाहिए. अगर आप अपने अकाउंट पर रीच, इंगेजमेंट, लाइक्स, व्यूज़ ज्यादा चाहते हैं तो आपको निरंतर होना आवश्यक है. निरंतर वीडियो डालते रहने से आपके साथ ज्यादा यूजर्स जुड़ेंगे और आपको वह फ़ॉलो भी करेंगे.

क्वालिटी पर दें ध्यान

इंस्टाग्राम रील्स बनाते समय आपको ध्यान रखना होगा की आप क्वांटिटी नहीं क्वालिटी पर काम करें. ये एक ऐसी चीज़ है जिसका पालन करने के बाद ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी रील्स को पसंद और अकाउंट को फ़ॉलो करेंगे.

ट्रेंडिंग म्यूज़िक का है सारा खेल

ट्रेंडिंग रील्स में सारा काम होता है ऑडिया का. रील्स के साथ-साथ ऑडियो भी ट्रेंडिंग होता है जिसपर हर कोई अपने अंदाज़ में रील्स बनाता है. हमेशा ट्रेंड में चल रहे ऑडियो को बैकग्राउंड में लगाएं और इन्हीं पर रील्स बनाएं.

हैशटैग नहीं तो कुछ नहीं

image source:

फेसबुक हो या इंस्टाग्राम या ट्विटर, सोशल मीडिया पर एक ही चीज़ का खेल है वो है हैशटैग्स का. अगर आपको एक बार सही हैशटैग यूज़ करने आ गए उसके बाद आपके अकाउंट इंगेजमेंट को कोई नहीं रोक सकता. इसलिए जब भी रील्स बनाएं हमेशा ट्रेंडिंग इंस्टाग्राम हैशटैग का प्रयोग करें. आप एक बार में 30 हैशटैग एक कैप्शन में यूज़ कर सकते हैं. साथ ही आप जब भी कोई हैशटैग डालें तो ये देखें के उसको कितनी संख्या में इस्तेमाल किया गया है. आप इसी हिसाब से हैशटैग इस्तेमाल करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *