गूगल क्रोम की इस सेटिंग को करने से वेबसाइट नहीं कर पाएंगी आपका सेंसिटिव डाटा कलेक्ट

हर कोई गूगल क्रोम का इस्तेमाल करता है. कुछ भी सर्च करने के लिए य किसी भी काम के लिए लोग इंटरनेट ब्राउज़र पर कई वेबसाइट खोलते हैं. कुछ वेबसाइट्स यूजर्स का निजि या सेंसिटिव डाटा संग्रहित करती हैं. जब भी कोई यूजर इंटरनेट ब्राउज करने के लिए क्रोम का उपयोग करता है तो वह बहुत सी वेबसाइटों को खोलता है. कुछ वेबसाइट आपके लोकेशन मांगती हैं तो कुछ वेबसाइट आपकी कुकी पर्मिशन मांगती हैं.

कुछ वेबसाइट सेंसिटिव डाटा कलेक्ट कर लेती हैं और आपको पता भी नहीं चलता. ये सेंसिटिव डाटा कलेक्ट करने के साथ ही आपका डिवाइस भी ट्रैक कर लेती हैं. ब्राउज़र में कुछ डीफॉल्ट ट्रैकिंग फीचर होते हैं जिनकी वजह से ऐसा होता है. हालांकि बात करें गूगल क्रोम ब्राउज़र की तो गूगल क्रोम इस समस्या से बचने के लिए आपकी मदद करता है. गूगल क्रोम इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति के पास ‘डू नॉट ट्रैक’ रिक्वेस्ट भेजने की सुविधा होती है. आगे हम बताएंगे कि ये रिक्वेस्ट कैसे भेजी जा सकती है.

क्या होता है Do not Track रिक्वेस्ट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कई वेबसाइट्स के पास प्राइवेसी बढ़ाने, वेबसाइट पर कॉन्टेंट, सर्विस, ऐड आदि ऑफर देने के साथ-साथ रिपोर्टिंग डाटा बनाने के लिए आपकी ब्राउज़िंग जानकारी कलेक्ट करती हैं और इसका उपयोग करती हैं. लेकिन इसे Do not Track रिक्वेस्ट से रोका जा सकता है. इस रिक्वेस्ट के ज़रिए ऐसा करने से रोक सकते हैं. आपको इस रिक्वेस्ट को भेजने के लिए गूगल क्रोम की सेटिंग में जाना होगा. नीचे बताए गए स्टेप्स के ज़रिए जाने की आप ये रिक्वेस्ट कैसे कर सकते हैं.

Google Chrome की सेटिंग में मिलेगा ये सब

  • आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप डेस्कटॉप और एंड्रॉयड डिवाइस दोनों से यह रिक्वेस्ट भेज सकते हैं.
  • डेस्कटॉप के लिए ये है तरीका
  • आपको सबसे पहले अपने लैपटॉप पर Google Chrome पर जाना होगा या खोलना होगा.
  • अब राइट साइड में सबसे ऊपर आ रहे तीन डॉट वाले आइकन पर क्लिक करें.
  • अब यहां आ रहे कई ऑप्शन्स में से सेटिंग पर जाएं.
  • यहां पर आपको Privacy and Security टैब पर क्लिक करना होगा.
  • फिर Cookies and Other Site Data के सेक्शन पर जाएं.
  • अब आप Send a Do not Track Request with your browsing traffic के टॉगल पर क्लिक कर दें.
  • इसी तरह आप अपने स्मार्टफोन में गूगल क्रोम की सेटिंग ओपन करके भी Do Not Track के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं. हालांकि, उसमें आपको एक या 2 अलग स्टेप भी फॉलो कर सकते हैं.

Source