क्या आप जानते हैं 4 तरह का होता है आधार कार्ड? हर एक के होते हैं खास फायदे

आधार कार्ड आज भारत में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है. इसके बिना न ही आपका बैंक खाता चल सकता है और न ही कोई सरकारी और निजि क्षेत्र से जुड़े काम पूरे हो सकते हैं. ऐसे में ये बेहद आवश्यक हो जाता है कि भारत के नागरिक होने के नाते आपके पास आधार कार्ड हो. यह uidai द्वारा जारी 12 अंकों की एक पहचान संख्या है. आप में से ज्यादातर लोगों को एक ही तरह का आधार कार्ड पता होगा जो आपका बायोमैट्रिक पहचान पत्र होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आधार कार्ड के भी 4 प्रकार हैं. आपको जानकार हैरानी होगी कि आप चार फॉर्मेट में आधार कार्ड बनवा सकते हैं. UIDAI का कहना है कि उसके द्वारा जारी आधार के सभी फॉर्मेट समान रूप से वैलिड हैं. आइए जानते हैं आधार के अलग-अलग फॉर्मेट्स के बारे में –

आधार लेटर

इस प्रकार का आधार कार्ड पेपर-बेस्ड लैमिनेटेड लैटर होता है. इसमें क्यूआर कोड के साथ इसे जारी करने की डेट और प्रिंट डेट भी होती है. या आधार कार्ड बनवाना या ज़रूरी आवश्यक बायोमैट्रिक अपडेशन करवाना, इसके लिए लेटर निशुल्क होता है. प्रधिकरण इसे आपके एड्रेस पर डाक के माध्यम से भेजती है. बात करें ऑरिजिनल आधार कार्ड खोने की तो आप इसे दिखाकर नया प्राप्त कर सकते हैं. आपको इसके लिए दफ्तर के चक्कर काटने की ज़रूरत नहीं है. आप uidai की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर, 50 रुपये शुल्क देकर अपना लेटर बदल सकते हैं. और इसे अपने एड्रेस पर डिलीवर करने के लिए ऑर्डर कर सकते हैं.

ई-आधार (eAadhaar)

इलेक्ट्रॉनिक या ऑनलाइन आधार कार्ड को ई-आधार कार्ड कहते हैं. यह पासवर्ड द्वारा सुरक्षित होता है. इतना ही नहीं इसमें ऑफलाइन वेरिफिकेशन के लिए एक क्यूआर कोड भी होता है.UIDAI इसे डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित रखता है. आपको इसे डाउनलोड करने के लिए अपना आधार से लिंक हुआ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करना होता है. कोई भी या किसी भी प्रकार का नामांकन या अपडेट एक ई-आधार तुरंत जनरेट कर सकता है. इसे आप इंटरनेट की सहायता से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं. UIDAI के अनुसार, आधार का ये प्रारूप भी समान रूप से मान्य है.

एम आधार (mAadhaar)

यह UIDAI द्वारा विकसित एक ऑफिशियल मोबाइल एप्लिकेशन है. यह एक इंटरफेस प्रदान करता है जिसके द्वारा आपको एक सीआईडीआर के साथ रजिस्टर्ड अपने रिकोर्ड को ले जाने की अनुमति मिलती है. ऑफलाइन वेरीफिक्शन के लिए इसमें एक सिक्योर QR CODE भी दिया जाता है. M-Adhaar को भी आप मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं. इसे एयरपोर्ट और रेलवे द्वारा एक वैलिड आईडी डॉक्यूमेंट के रूप में मान्यता प्रदान है. खास बात यह भी है कि आप अपने e-KYC को ऐप की सुविधा का उपयोग करके भी शेयर कर सकते हैं.

आधार पीवीसी कार्ड (Aadhaar PVC Card)

Image source

UIDAI ने आधार का एक नया संस्करण पीवीसी कार्ड के रूप में जारी किया है. यह कार्ड हल्का और टिकाउ है. इस कार्ड में आपको सुरक्षा संबंधित चीज़ें, डिजिटली साइन्ड आधार सिक्योर QR CODE, फोटो और जनसांख्यिकीय जानकारी मिलती है. स्पीड पोस्ट के माध्यम से यह कार्ड आपके घर भेज दिया जाता है. अगर आप भी पीवीसी कार्ड एप्लाई करना चाहते हैं तो आप uidai.gov.in या resident.uidai.gov.in URL पर जाकर आधार नंबर, वर्चुअल आईडी या इनरोलमेंट आईडी डालकर इसे ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आपको 50 रुपये शुल्क देना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *