Instagram Reels बनाकर इस तरह कमाएं ढेरों पैसा, सीधा बैंक अकाउंट में होंगे क्रेडिट
सरकार ने जबसे विदेशी ऐप्स के साथ-साथ चीनी ऐप Tiktok को भारत में बैन किया है तबसे Instagram Reels ने टिकटॉक की जगह ले ली है. Tiktok के बैन होने के बाद से ही इंस्टाग्राम Tiktok के जैसे फीचर्स अपनी ऐप में जोड़ रहा है. अब इंस्टाग्राम ने फीड पर फुल स्क्रीन, वर्टिकल वीडियो शेयर करने के लिए नया फीचर लाने की तैयारी कर ली है. कुछ दिनों पहले ही इंस्टाग्राम के सीईओ ने इस फूचर को लेकर हिंट भी दिया था. उन्होंने बताया कि इंस्टाग्राम ‘immersive view’ के ऑप्शन पर काम कर रहा है.
बता दें कि ये फीचर आने के बाद इंस्टाग्राम ओपन करते ही स्क्रीन पर एक साथ बहुत सारे वीडियो नज़र आएंगे। ये बिल्कुल वैसा होगा जैसे टिकटॉक पर नज़र आता था. साथ ही साथ इसमें फीड में भी आपको चेंज देखने को मिलेगा. इसके जरिए विजुअल कंटेंट पर ज्यादा फोकर किया जाएगा. टॉप बार में सारे ऑप्शन दिए जाएंगे, जिससे आप क्रीएट न्यू पोस्ट, ओपन मैसेज और नोटीफिकेशन तक सब चेक कर सकेंगे.
Instagram का 20% ट्रैफिक रील्स से आता है

इंस्टाग्राम में रील का ऑप्शन आए कुछ समय बीता है और देखते ही देखते कुछ ही समय में ये वायरल होना शुरू हो गया है. आपको जानकार हैरानी होगी की इंस्टाग्राम का 20 प्रतिशत टैफ्रिक रील्स से ही आता है. इसी के चलते इंस्टाग्राम वीडियो कंटेंट पर ज्यादा फोकस कर रहा है. ऐप में बहलाव करने से पहले इंस्टाग्राम के सीईओ ने यूजर्स से सुझाव मांगे हैं. साथ ही कंपनी ने अब रील बनाने वालों को कुछ कैश बोनस देने के बारे में भी विचार कर रही है.
Reels में बदलाव करने जा रहा है Instagram

इंस्टाग्राम वीडियो क्रिएटर्स और रील मेकर्स के लिए कंपनी नया प्रोग्राम लेकर आने वाली है. साथ ही बताया जा रहा है कि इसमें टेंप्लेट्स, लेटिंग क्रिएटर का ऑप्शन भी जोड़ा जाएगा. ज्यादा फॉरवर्ड की जाने वाली रील्स पर रोक लगाने के लिए भी इंस्टाग्राम कोई कदम उठा सकता है. इतना ही नहीं ऑरिजिनल कंटेंट बनाने वालों के बारे में इंस्टाग्राम ने खास विक्लप रखने की तैयारी की है. अब देखना ये होगा कि आने वाले अपडेट में यूजर्स को क्या-क्या नए फीचर्स मिलते हैं.