अगर आप भी हुए हैं ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार तो डायल करें ये 4 नंबर, आसानी से वापस मिल जाएगा पैसा

जैसे आजकल हर चीज़ डिजिटल हो रही है वैसे ही ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाएं भी तेज़ी से बढ़ रही हैं. ऐसे में साइबर एजेंसियां लगातार यूजर्स को जागरूक करती रहती हैं. चाहे वो किसी के साथ अपना ओटीपी या अकाउंट डिटेल्स शेयर न करने की बात हो. या किसी भी लिंक पर क्लिक करने की.

जाँच एजेंसिया हर तरह से ये कोशिश करती हैं कि लोग ऑनलाइन फ्रॉड से बचे रहें. बावजूद इसके रोज़मर्रा में कई लोग ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको एक हेल्पलाइन नंबर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल करके आप ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार होने पर शिकायत दर्ज करा सकेंगे.

यहाँ पर कर सकते हैं शिकायत

ऑनलाइन फ्रॉड के चलते यदि आपके बैंक से भी पैसे निकल चुके हैं तो आप ‘1930’ पर कॉल कर सकते हैं. इस नंबर पर कॉल करके आप अपने साथ हुई घटना के बारे में शिकायत दर्ज करा सकते हैं. शिकायत दर्ज होने के बाद इस घटना पर एक्शन लिया जाएगा और आपके पैसे आपको वापस मिल सकते हैं. ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाओं की शिकायत करने के लिए पहले 155360 हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई जाती थी. हालांकि अब इस नंबर को बदलकर 1930 कर दिया गया है. ताकि  लोगों को इसे याद करने में परेशानी न हो और वे जल्द से जल्द साइबर फ्रॉड की शिकायत दर्ज करा सकें.

अकाउंट कर दिया जाएगा फ्रीज़

Image Source

आपको बता दें कि गृह मंत्रालय ने DoT के साथ मिलकर इस नंबर को शुरू किया है. शिकायत दर्ज होते ही यहाँ एक टिकट फाइनेंशियल इंटरमिडियरीज (FI) कंसर्न के साथ जनरेट होगी. ऐसे में इस बात पर पूरी नज़र रखी जाएगी की किस अकाउंट से पैसे निकलकर किस अकाउंट में गए हैं. क्रेडिट होने वाले अकाउंट से पैसे निकाले नहीं गए हैं तो इसे शिकायत के तुरंत पर फ्रीज़ कर दिया जाएगा. साफ है कि कोई भी उस पैसे को निकाल नहीं पाएगा.

समय रहते करें शिकायत दर्ज

अगर आप ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं तो बिना कोई देरी किए तुरंत शिकायत दर्ज कराएं. देरी करने की स्थिति में आपको ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. हो सकता है कि शिकायत देर में दर्ज होने पर आपको मिलने वाले पैसे वापस भी नहीं मिलें. यहाँ सारा खेल समय का है. समय रहते शिकायत दर्ज कराएंगे तो जाँच-पड़ताल के बाद पैसे वापस आने के चांसेस भी हैं. और फ्रॉड करने वाले स्कैमर को पकड़ना भी आसान हो जाएगा. इसलिए समय रहते शिकायत दर्ज कराएं.