अब स्नैपचैट ऐप यूज करने के लिए चुकाने पड़ सकते हैं 3700 रुपए, कंपनी ला रही है नया प्लान

स्नैपचैट बहुत जल्द एक पेड सर्विस निकालने वाली है. खबरें हैं कि कंपनी नई पेड सर्विस पर ज़ोरों से काम कर रही है जिसका नाम स्नैपचैप प्लस होगा. इस पेड सर्विस का लुफ्त उठाने के लिए आपको स्नैपचैट का पेड सब्सक्रिप्शन भी लेना पड़ सकता है. सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को फीचर से लेकर सभी चीज़ों या अपडेट का अर्ली एक्सेस मिलेगा. आइए जानते हैं इसकी कीमत क्या होगी और आपको क्या लाभ मिलेगा.
स्नैपचैट+ सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत
बताया जा रहा है कि इस एक महीने के प्लान की कीमत करीब 4.59 यूरो यानी 370 रुपए होने की उम्मीद है. जबकि यूजर 24.99 यूरो (लगभग 2000 रुपए) में 6 महीने का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं. ये भी बताया गया है कि इसके साल का सब्सक्रिप्शन प्लान 3700 रुपए में मिल जाता है. स्नैचैट कंपनी के स्पोकपर्सन की मानें तो उन्होंने बताया है कि वह ग्राहकों के लिए एक्सक्लूसिव, एक्सपेरिमेंटल और प्री-रिलीज़ फीचर्स को शेयर करने की क्षमता के बारे में बेहद उत्सुक हैं और इस बारे में और अधिक सीख रहे हैं कि वे कैसे अपने ग्राहकों को बेहतरीन सर्विस दे सकते हैं.
प्लेस्टोर अकाउंट से होगी पेमेंट
ऐप रिसर्चर एलेसेंड्रो पलुजी ने ट्वीटर पर स्नैपचैट+ को लेकर एक सब्सक्रिप्शन कॉस्ट शेयर की है. इसके अतिरिक्त, कंपनी पेड सब्सक्रिप्शन से लोगों को जोड़ने के लिए यूजर्स को एक हफ्ते का फ्री ट्रायल भी दे सकती है. पेमेंट यूजर के प्ले स्टोर अकाउंट से जुड़ा होगा और जब तक यूजर इसे कैंसल नहीं करेगा तब तक सर्विस सिलेक्टेड इंटरवल के बाद ऑटो-रिन्यू हो जाएगी. इसका मतलब यह है कि ट्रायल लेने के दौरान आपको अपने कार्ड या पेमेंट डीटेल पेमेंट गेटवे पर जमा करना होगा. प्लान की मुफ्त अवधि समाप्त होते ही आपके खाते से अपने आप पैसे डेबिट हो जाएंगे और आपका प्लान रीन्यू हो जाएगा. इसे कैंसल करने के लिए आपको प्लान समाप्ती से एक दिन पहले या अंतिम दिन तक कैंसल सब्सक्रिप्शन पर क्लिक करना होगा.
स्नैपचैट+ में मिलेगा बैज फीचर
बताया जा रहा है कि इस पेड प्लान में यूजर्स को कस्टमाइज़ स्नैपचैट आइक़न और एक स्पेशल बैज ऑफर हो सकता है. साथ ही यूजर को किसी मित्र के साथ की गई चैट को पिन करने का फीचर भी मिल सकता है. इसके साथ यूजर ये भी पता लगा पाएंगे कि कितने लोगों ने आपकी स्टोरी को दोबारा देखा है.