अगर आपके मुंह से भी टपकती है लार तो तुरंत हो जाएं सावधान, गंभीर बीमारी का हो सकता है खतरा?

बच्चों में लार आना कॉमन होता है क्योंकि शिशुओं में दो से तीन वर्ष की आयु तक मुंह की मांसपेशियों पर पूर्ण रूप से नियंत्रण नहीं होता है. लेकिन व्यस्क लोगों में लार निकलना दिक्कत वाली बात है. वैसे तो सोते समय लार निकलने को कभी-कभी सामान्य माना जाता है. लेकिन यदि किसी व्यक्ति की हमेशा लार निकलती रहे तो यह तंत्रिका से जुड़ी समस्या पैदा करती है. ये तंत्रिका संबंधित समस्या सेरेब्रल पाल्सी और पार्किसंस रोग को बुलावा देती हैं.

क्यों आती है सोते समय लार?

लार टपकना जिसे ड्रोलिंग भी कहते हैं, इसके कई कारण हो सकते हैं. जैसे इसके परिणामस्वरूप  निगलने में कठिनाई होती है, मांसपेशियों पर नियंत्रण न होना, बहुत अधिक लार निकलना, सोने की पॉजीशन और अच्छे आहार की कमी होना. आदि कई कारण है जिससे ये परेशानी हो सकती है.

​मस्तिष्क संबंधी विकार

कभी-कभी दिमाग से संबंधित न्यूरोलॉजिकल कंडीशन में मसल्स पर कंट्रोल रखना मुश्किल हो जाता है. जिसकी वजह से मुंह में झाग जैसा थूक बनने लगता है या लार टपकने लगती है. जिसकी वजह से कई रोग या कठिनाइयां हो सकती हैं. जैसे-

  • स्ट्रोक आना
  • मस्तिष्क पक्षाघात होना
  • पार्किंसंस रोग होना
  • एमियोट्रोफिक लेटरल स्क्लेरोसिस (ALS) होना
  • मल्टीपल स्केलेरोसिस (एमएस) होना
  • डाउन सिंड्रोम से ग्रस्त होना
  • ऑटिज्म की शिकायत होना
  • इंफेक्शन हो जाना आदि

इंफेक्शन

कुछ लोगों में इंफेक्शन होने के कारण भी मुंह से लार टपकने की समस्या पैदा हो सकती है. यदि आपके गले में दर्द, खराश या मोनोन्यूक्लियोसिस, साइनस, तोंसिल्लितिस. पेरिटोनसिलर फोड़ा, टॉन्सिल जो आपकी गर्दन या छाती तक फैल जाता है. तो आपको मुंह से लार आने की समस्या हो सकती है.

 एलर्जी

अगर आपको किसी चीज़ से एलर्जी हो सकती है तो आपके मुंह से लार बहने की समस्या हो सकती है. एलर्जी के कारण ग्रंथि ज्यादा मात्रा में लार बनाती है. जिससे शरीर से विषैले पदार्थ बाहर निकल जाएं.

एसिडिटी

अगर आप जलन या एसिडिटी की समस्या से ग्रस्त हैं तो आपके मुंह से लार निकल सकती है. सोते वक्त कई बार आपके मुंह में लार की मात्रा अधिक होने के कारण लार टपकने की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

​गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स रोग (GERD)

यह एक ऐसी स्थिति होती है जिसके अंतर्गत पाचन एसिड आपके एसोफेगस में वापस प्रवाहित हो जाते हैं. इसे एसोफेगस की परत प्रभावित होती है और गले में गांठ जैसे महसूस होता है. इसी के साथ खाना या पानी निगलने में भी परेशानी होती है जिसके परिणामस्वरूप मुंह में ज्यादा मात्रा में लार बनती है.

इलाज करना है बेहद ज़रूरी

एक और कारण है स्लीप एपनिया. इसमें भी मुंह से लार निकलने की संभावना रहती है. यह एक गंभीर चिकित्सक स्थिति है जिसका समय रहते इलाज करना बहुत ज़रूरी है. लंबे समय तक इसका उपचार न करने से कई अन्य बीमारियों के होने का खतरा बढ़ जाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *