ये 5 लिपस्टिक्स हर स्किन टोन पर करती हैं सूट, अपनी मेकअप किट में ज़रूर करें शामिल
अगर आप भी अपने लुक में चार-चाँद लगाना चाहती हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं ये 5 बेस्ट लिपस्टिक जो हर स्किन टोन की महिलाएँ इस्तेमाल कर सकती हैं. साथ ही ये लॉन्ग-लास्टिंग लिपस्टिक्स आपके लिप्स को और अट्रैक्टिव बनाती हैं.
अगर आप भी मेकअप लवर हैं तो ज़ाहिर है कि आप नए-नए मेकअप प्रोडक्ट्स एक्सप्लोर करती होंगी. आप एक से ज्यादा ब्रांड्स के मेकअप प्रोडक्ट्स भी इस्तेमाल करती होंगी. ज्यादातर महिलाओं की फेवरेट मेकअप लिस्ट में लिपस्टिक शामिल होती है. ये एक ऐसा प्रोडक्ट भी है जो हमारी मेकअप किट में ज्यादा होता है. हर किसी की मेकअप किट में कम से कम 3-5 शेड्स तो होते ही हैं.
पर फिर भी ऐसा होता है कि हम हमारी लिपस्टिक के ढेरों शेड्स में से अपनी कुछ फेवरेट लिपस्टिक ही हर जगह लगाकर जाते हैं. ऐसा हम इसलिए भी करते हैं क्योंकि या तो वो शेड हमारे ऊपर काफी खिलता है या उस लिपस्टिक की फिनिश बहुत अच्छी आती है. हालांकि कुछ लिपस्टिक ब्रांड्स में ऐसे शेड्स भी आते हैं जो हर ओकेज़न और हर स्किन टोन पर जचते हैं. आज हम आपके लिए ऐसे ही 5 ब्रांड्स के लिपस्टिक शेड्स लेकर आए हैं जो आपको एक्ट्रैस जैसा लुक तो देंगे ही, साथ ही आप इसे रोज़ाना इस्तेमाल कर सकती हैं. तो चलिए जानते हैं-
1. Maybelline न्यू यॉर्क मैट लिपस्टिक
ये कलर सेंसेशनल मैट लिपस्टिक एक अनोखे क्रीमी फॉर्म्यूला के साथ आती है जो आपके होठों को एक वेल्वटी फील देती है. इसका टेक्सचर क्रीमी है लेकिन ये एक मैट लिपस्टिक है. खास बात यह है कि ये आपको होठों को ड्राई नहीं होने देती और लंबे समय तक टिकी रहती है. इसमें आपको न्यूड कलर्स से लेकर बोल्ड कलर्स तक आसानी से मिल जाते हैं. ये लिपस्टिक Burgundy Blush कलर में उपलब्ध है. यह कलर हर तरह के ओकेशन और रेगुलर लुक में बहुत सूट करता है.
कीमत Maybelline Lipstick Price- 239 रुपये
2. Insight नॉन-ट्रांसफर लिपस्टिक
Insight कंपनी की ये ‘Ferocious Pink’ मैट लिक्विड लिपस्टिक हर प्रकार के स्किन टोन पर सूट करती है. ये कलर इतना स्टाइलिश और प्यारा लगता है कि आप इसे ऑफिस में भी आराम से कैरी कर सकती हैं. न तो ये कलर ज्यादा बोल्ड है, न ही ज्यादा न्यूड. इस लिपस्टिक की खास बात यह है कि ये स्मज प्रूफ (smudge proof) है और इसका स्टेन चाय पीने पर भी आपके कप पर नहीं लगता.मतलब ये Non-transfer Proof फॉर्म्यूला के साथ आती है. ये लिपस्टिक हाइली पिगमेंटेड है और स्मूद एप्लीकेशन के साथ आती है.
कीमत 90 रुपये
3. RENEE Fab 5-in-1 लिपस्टिक
RENEE Fab 5, इस एक लिपस्टिक में आपको 5 शेड्स एक साथ मिलते हैं. इसमें न्यूड कलर से लेकर बोल्ड रेड कलर तक शामिल हैं. अगर आप ढेर सारी लिपस्टिक कैरी करने के झंझट से बचना चाहती हैं तो ये लिपस्टिक आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. इसका क्रीमी-मैट फॉर्म्यूला आपके लिप्स को ड्राई होने से बचाता है. इसमें मौजूद नारियल का तेल, जोजोबा ऑइल, वेजीटेबल वैक्स और सरसों के दाने आपके लिप्स को नरिश और मॉइस्चराइज़ रखने का काम करते हैं. इतना ही नहीं RENEE Fab 5 5-in-1 Lipstick लॉन्ग लास्टिंग होने के साथ-साथ स्मज प्रूफ भी है.
कीमत- 599 रुपये
4. SUGAR Cosmetics
अगर आप बोल्ड लिप शेड्स पसंद करती हैं तो SUGAR Cosmetics की ये 10 Drop Dead Red लिपस्टिक आपके लिए एक पर्फेक्ट ऑप्शन है. ये मैट लिपस्टिक मैट फिनिश में आती है और एक स्टाइलिश लुक देती है. इसमें विटामिन ई मौजूद है जो आपके लिप्स को नरिश करने में सहायता करता है. ये स्मज प्रूफ लिपस्टिक 12 घंटे से ज्यादा समय तक टिकी रहती है और आप टेंशन फ्री कुछ भी खा-पी सकते हैं. इतना ही नहीं ये लिक्विड लिपस्टिक वॉटर प्रूफ है और बहुत ही स्मूद एप्लीकेशन के साथ आती है.
कीमत – 449 रुपये
5. Faces Canada वेटलेस मैट लिपस्टिक
Faces Canada की ये लिपस्टिक पाउडरी मैट फिनिश में आती है. इसका पाउडरी मैट टेक्सचर इसे बेहद लाइट और वेटलेस बनाता है. Fuschia Wave 02 (Pink) कलर हर प्रकार के ओकेज़न में आपको स्टाइलिश और सिंपल लुक देता है. इस लिपस्टिक की डायमंड कट एप्लीकेशन और बुलेट शेप बॉडी इसको और आकर्षक बनाती है. इसमें आपको मीडियम कवरेज से लेकर फुल कवरेज तक मिल जाती है. Faces Canada Lipsticks का वेटलेस अल्ट्रा कम्फर्टेबल फॉर्म्यूला जोजोबा ऑइल, विटामिन ई और बादाम से लैस है जो आपके होठों को ड्राई होने से प्रोटेक्ट करता है और इन्हें मॉइस्चराइज़ रखता है.
ये एक लॉन्ग लास्टिंग लिपस्टिक है. इसे कैरी करना बेहद आसान है क्योंकि ये एक कॉम्पैक्ट साइज़ में आती है. साथ ही ये हर तरह के स्किन टोन पर सूट करती है.
कीमत – 179 रुपये