एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के प्रीपेड प्लान्स हुए महंगे, जानें क्या होगी नई कीमत

एयरटेल ने अपने यूजर्स को झटका देते हुए रिचार्ज प्लान्स महंगे कर दिए हैं. एयरटेल ने अपने सभी प्रीपेड रिचार्ज प्लान 20 से 25 फीसदी तक महंगा कर दिया है. एयरटेल के बाद अब वोडाफोन-आइडिया(Vi) ने भी अपने ग्राहकों को झटका देते हुए प्लान्स को महंगा कर दिया है. वोडाफोन-आइडिया ने अपने टैरिफ प्लान को 25 फीसदी तक महंगा कर दिया है.

एयरटेल के प्लान्स कितने महंगे हुए
एयरटेल ने अपने कस्टमर्स को महंगाई का झटका दिया है. एयरटेल ने अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमत को बढ़ा दिया है. कंपनी ने टैरिफ रेट को 25 परसेंट तक बढ़ाया है. इससे पहले कंपनी ने जुलाई में पोस्टपेड प्लान की कीमत में भी इजाफा किया था. अब एयरटेल के 28 दिन वाले प्रीपेड प्लान की कीमत 99 रुपये से शुरू होगी. यानी इस प्लान की 25 परसेंट बढ़ गई है. आपको बता दें कि कंपनी ने 49 रुपये वाला प्लान जुलाई में हटा दिया था. हालांकि, ये प्लान SMS के साथ नहीं आता है.

अगर आपको SMS भी चाहिए तो आपको 149 रुपये की 179 रुपये खर्च करने होंगे. इस प्लान में 20 परसेंट का हाइक किया गया है. इस बेनिफिट और 1GB डेटा के साथ 219 ररुपये वाला प्लान भी आता थी. इसकी कीमत अब 265 रुपये हो गई है.  एयरटेल के पॉपुलर 598 रुपये प्लान की कीमत भी बढ़ाई गई है. ये प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें डेली यूजर्स को 1.5GB डेटा दिया जाता है. इस प्लान के लिए अब आपको 719 रुपये खर्च करने होंगे. डेटा टॉपअप और दूसरे प्लान्स के टैरिफ में 20 परसेंट का हाइक किया गया है.  इन प्रीपेड प्लान्स की नई कीमत 26 नवंबर से शुरू होगी.

Image Source

वोडाफोन आइडिया के प्लान्स कितने महंगे हुए
वोडाफोन-आइडिया(Vi) की नई दरें 25 नवंबर 2021 से लागू होगी. Vi ने भी अपने बेस प्लान को 79 रुपये से बढ़ाकर 99 रुपये कर दिया है.  टैरिफ हाइक के बाद Vi का SMS प्लान 179 रुपये से शुरू होगा. जैसा की पहले ही बताया गया है वोडाफोन-आइडिया(Vi) के प्लान्स एयरटेल के प्लान्स से काफी मिलते -जुलते हैं.

प्लान्स की कीमतें बढ़ने के बाद वोडाफोन-आइडिया(Vi) यूजर्स को 1.5GB डेली डेटा के लिए 719 रुपये खर्च करने होंगे. इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है. सेलेक्टेड 4G डेटा वाउचर की कीमतों में भी इजाफा किया गया है.  कंपनी के बेस प्लान के लिए यूजर्स अब 99 रुपये कर्च करने होंगे. इसमें टॉकटाइम के साथ यूजर्स को 200MB डेटा बी दिया जाता है. कंपनी के 2399 रुपये वाले सालभर प्लान के लिए अब 2899 रुपये खर्च करने होंगे.

299 रुपये वाले अनलिमिटेड प्लान के लिए यूजर्स को अब 359 रुपये खर्च करने होंगे.  कंपनी ने डेटा वाउचर को भी बढ़ाया है. इससे 251 रुपये वाला डेटा प्लान अब कस्टमर को 298 रुपये में मिलेगा. नई कीमत 25 नवंबर से लागू होगी.