मात्र 246 रुपये के निवेश से मैच्योरिटी पर मिलेंगे 52 लाख, जानिए कैसे!!

अगर आप भी किसी लाइफ इंश्योरेंस में निवेश करने का सोच रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है. आप भारतीय जीवन बीमा निगम की कई पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं | आज के समय में ग्राहकों को जीवन लाभ पॉलिसी काफी पसंद आ रही है। ये पॉलिसी एक अच्छा सेविंग प्लान भी है। आइए इस पॉलिसी के बारे में विस्तार से जानते हैं .

क्या है LIC?
जीवन बीमा पालिसी में पॉलिसीधारक और बीमाकर्ता के बीच एक कॉन्ट्रैक्ट शामिल होता है, जिसमें कहा गया है कि पॉलिसीधारक को ये राशि उसके निधन या निर्धारित समय पूरा होने के बाद मिलेगी। पॉलिसीधारक प्लान लेते हुए अपना एक नॉमिनी चुनता है, जिससे ये सुनिक्षित हो जाता है की अगर उसको कुछ होता है, तो उसका पूरा पैसा नॉमिनी को ही मिलेगा. कई जीवन बीमा पालिसी निर्धारित समय के लिए ली  जाती है, और पूरा होने पर ग्राहकों को लाभ मिलता है.

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की जीवन लाभ पॉलिसी इन दिनों ग्राहकों में काफी चर्चित है. यूं तो एलआईसी ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर हमेशा एक से एक बढ़कर पॉलिसी बाजार में लॉन्च करती  है, लेकिन “जीवन लाभ” इन दिनों ग्राहकों की पसंद बनी हुई है। ये बीमा कवरेज के साथ – साथ एक अच्छा सेविंग प्लान भी देती है, जिसके कारण ग्राहकों में इसकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई.

जीवन लाभ पॉलिसी
अगर आपकी उम्र 18 से 59 साल है  तो आप इस जीवन बीमा ऑप्शन को चुन सकते हैं.  इस पॉलसी के अंतर्गत अगर आप हर महीने लगभग 7400 रुपये जमा करते हैं, तो आपको मैच्योरिटी के समय लगभग 54 लाख रुपये मिलेंगे उदाहरण के लिए 25 साल के पीरियड के लिए जीवन लाभ पॉलिसी लेने वाले व्यक्ति को हर महीने 7400 रुपये या रोजाना 246 रुपये जमा करने होंगे जो साल का 88,800 रुपये होगा और मैच्योरिटी के समय आपको ये पैसा लगभग 52 lac , मिलेगा जिसमें आपको रिवरजनी बोनस और एडिशनल बोनस भी साथ में मिलेगा.
आपको ये भी बता दें कि कंपनी बोनस रेट में बदलाव करती रहती है। इसका असर आपके मैच्योरिटी पर मिलने वाले बोनस पर भी पड़ता है. आप इस योजना को अपने बच्चों के लिए भी खरीद सकते हैं. नौजवानों के लिए ये पॉलिसी काफी फायदेमंद है. जीवन लाभ योजना में 8 से 59 वर्ष तक कि आयु के व्यक्ति निवेश कर सकते हैं। पॉलिसी को 10,13,16 साल के पीरियड के लिए लिया जा सकता है.


Image Source:

जीवन लाभ पॉलिसी का प्रीमियम
LIC  जीवन लाभ पॉलिसी के अंर्तगत निवेशक अपनी पसंद के हिसाब से प्रीमियम का पैसा तय कर सकते हैं. यदि पॉलिसीधारक मैच्योरिटी तक जीवित रहता है, तो उसे मैच्योरिटी के साथ-साथ बीमा राशि ,बोनस सहित कई अन्य लाभ भी मिलते हैं. यदि पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को बोनस सहित मृत्यु लाभ भी मिलता है.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *