कोई और कर रहा है आपके इंस्टाग्राम का इस्तेमाल? ऐसे लगाएं पता और तुरंत कर दें लॉग आउट

एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्टाग्राम का इस्तेमाल भारत में करीब 12 करोड़ से ज्यादा लोग करते हैं. ये एक फोटो शेयरिंग और शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप है जो हैशटैग्स पर चलती हैं. लोग इसे एंटरटेन्मेंट और अपने पर्सनल यूज़ के लिए भी इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम ये महसूस करते हैं कि हमारा इंस्टाग्राम अकाउंट कोई और यूज़ कर रहा है. कई बार तो हम खुद अपने दोस्त या अन्य किसी व्यक्ति के फोन में अपना इंस्टाग्राम अकाउंट लॉगिन कर लेते हैं, पर लॉग-आउट करना भूल जाते हैं. अगर आपको भी डाउट है कि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट कोई यूज़ तो नहीं कर रहा, तो परेशान मत होइए. हम आज स आर्टिकल में आपके लिए इस शक का समाधान लेकर आएं हैं. चलिए विस्तार से जानते हैं-

Login Activity फीचर

अगर आपको लगता है कि आपका इंस्टाग्राम कहीं खुला रह गया है या कोई इस्तेमाल कर रहा है तो आप इसके लिए लॉगिन एक्टिविटी फीचर की मदद ले सकते हैं. अपने स्मार्टफोन में आप ये जांच सकते हैं कि किस-किस फोन में आपका इंस्टाग्राम अकाउंट लॉगिन है. यह फीचर आपको डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों में मिल जाता है. साथ ही इससे आप ये भी देख पाते हैं कि आपका अकाउंट आखिरी बार किस लोकेशन पर और डिवाइस पर लॉगिन हुआ था. आप चाहें तो उस आईपी एड्रैस को रिपोर्ट भी कर सकते हैं. कोशिश करें कि आप सबसे पहले अपना पासवर्ड चेंज कर दें और फिर नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Instagram ऐप खोल लें.
  • अब राइट साइड में सबसे नीचे दिए गए प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें.
  • अब सबसे ऊपर आ रहे हैमबर्ग आइकन पर क्लिक करें.
  • यहां आपको कई ऑप्शन मिलेंगे, उसमें से Settings ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
  • अब Security के ऑप्शन को सिलेक्ट करें.
  • अब Login Activity पर क्लिक करें.

अब यहाँ उन सभी डिवाइस की लिस्ट मिल जाएगी जहाँ आपका अकाउंट लॉगिन है. आप अपने अनुसार, जिस भी डिवाइस से अकाउंट लॉग-आउट करना चाहते हैं, तो उसके सामने आ रही तीन डॉटेस पर क्लिक करें. अब नीचे की तरफ लॉग आउट बटन मिलेगा, इसे लॉग आउट कर दें.

डेस्कटॉप पर ऐसे करें लॉग आउट

वहीं बात करें कम्प्यूटर की तो आप डेस्कटॉप पर Instagram.com ओपन करके भी लॉगिन एक्टिविटी देख सकते हैं और लॉग आउट कर सकते हैं. हालांकि, हो सकता है कि ऊपर दिए गए स्टेप्स से ये कुछ अलग हो. बस ध्यान रखें कि आपको तीन डॉट्स पर क्लिक करके, सेटिंग्स में जाना है, यहाँ से सिक्योरिटी में जाकर लॉगिन एक्टिविटी के ऑप्शन पर क्लिक करना है. प्रोसेस वही है, स्टेप्स थोड़ा अलग हो सकते हैं. आप चाहे तो “लॉग आउट फ्रॉम ऑल डिवाइसिस” पर भी क्लिक करके सभी डिवाइस से लॉग आउट कर सकते हैं.

यह बहुत सुरक्षित तरीका है. और इसे करना भी बेहद आसान है. आप इससे अपना पर्सनल डेटा और अकाउंट दोनो सुरक्षित कर सकते हैं. तो कभी भी लगे कि आपके अकाउंट पर कुछ एक्टिविटी हुई है जो आपने नहीं कि तो हमेशा ये प्रोसेस दोहराएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *