यात्री कृप्या ध्यान दें! अब एयरपोर्ट पर बिना किसी कागज़ात के मिलेगी एंट्री, लंबी लाइनों में नहीं करना पड़ेगा इंतज़ार

एयरपोर्ट पर लोगों को प्रवेश करने के बाद तमाम झंझटों से गुज़रना पड़ता है. कभी टिकट वेरिफिकेशन की लंबी लाइनों में लगना पड़ता है तो कभी चेकिंग की. लेकिन आज हम हवाई यात्रा करने वालों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर लेकर आए हैं. आपको जानकार खुशी होगी की स्वतंत्रता दिवस के बाद से ही दिल्ली और बेंगलुरू एयरपोर्ट पर घरेलू यात्रियों के फेशियल रिकॉग्निशन के लिए एक ऐप की शुरूआत कर दी है. इस ऐप का नाम डिजियात्रा (Digiyatra App) है. बता दें कि अभी इस ऐप केवल बीटा वर्जन निकाला गया है, लेकिन जल्द ही इसे फुल स्केल पर लॉन्च किया जा सकता है.

ऐप दिलवाएगी एयरपोर्ट पर ऐंट्री

Image source

डेल्ही इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) के एक बयान के मुताबिक, यह ऐप चेहरे की पहचान करने में मदद करेगी और इसी के आधार पर सभी चेकप्वाइंट पर पैसेंजर्स की एंट्री सुनिश्चित होगी. एयरपोर्ट के प्रवेश द्वार, सिक्योरिटी चेक से लेकर बोर्डिंग गेट तक इसी ऐप का इस्तेमाल करके चेकिंग की जाएगी. बता दें कि इस ऐप को अभी केवल घरेलू यात्रियों के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर शुरू किया गया है. इस टर्मिनल से कई हवाईजहाज जैसे विस्तारा, स्पाइसजेट, एयरइंडिया, एयर एशिया और इंडिगो का परिचालन होता है.

इन यूजर्स के लिए है उपलब्ध

बात करें बेंगलुरू इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड की तो इन्होंने ने भी एक बयान में बताया है कि डिजियात्रा ऐप बायोमैट्रिक बोर्डिंग सिस्टम के बीटा वर्जन को फिलहाल विस्तारा और एयर एशिया की फ्लाइट्स में टेस्ट किया गया है. इसका बीटा वर्जन अभी केवल एंड्रॉयड इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. आने वाले कुछ हफ्तों में इसे ऐप्पल के आईओएस के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है.

यात्रियों को मिलेगी राहत

Image source

DIAL ने बताया है कि फेस आइडेंटिफिकेशन करने वाली तकनीक पर आधारित ये बायोमीट्रिक इनेबल्ड सिस्टम लोगों को राहत देगा. इसे बनाने का उद्देश्य केवल यात्रियों को होने वाली परेशानी से बचाना है और बिना कागज़ातों के भी एयरपोर्ट पर एंट्री दिलाना है. अगर यात्री गलती से कभी ज़रूरी कागज़ात घर पर ही भूल जाता है तो उसे अब परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. यात्रियों को अब हवाई यात्रा के लिए कागज़ात लेकर नहीं चलना पड़ेगा. हर चेक प्वाइंट्स पर बायोमीट्रिक की मदद से ही उनकी पहचान की जाएगी. इसी के साथ, ये पूरा प्रोसेस एक दम सुरक्षित बताया जा रहा है.

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

इस ऐप का इस्तेमाल करना न करना पूर्ण रूप से यात्रियों की इच्छा पर निर्भर करेगा. जिन यात्रियों को इस ऐप का इस्तेमाल करना है, या वे करना चाहते हैं तो वे इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. इस पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको अपने आधार कार्ड की जानकारी इसमें डालनी होगी. इसके साथ ही आपको कोविड-19 वैक्सीनेशन की डिटेल्स भी एक सेल्फी के साथ अपलोड करनी होगी. ऐसा करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाएगा और आप इस ऐप का लाभ उठा सकेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *