Apple को मानना पड़ेगा भारत सरकार का नया नियम, अब आईफोन में मिल सकता है Type C USB पोर्ट?

बहुत से स्मार्टफोन्स में आपको USB Type C चार्जिंग पोर्ट दिखने को मिल जाएंगे. ये पोर्ट ज्यादातर एंड्रॉयड फोन में इस्तेमाल किए जाते हैं. लेकिन आईफोन में ऐसा नहीं होता. ऐप्पल के आईफोन का चार्जिंग पोर्ट एक दम अलग है. लेकिन अब यूरोप के बाद, भारत में भी ऐप्पल को अपना आईफोन USB Type C चार्जिंग पोर्ट के साथ लॉन्च करना पड़ सकता है. एक रिपोर्ट की मानें तो, सरकार भारत में अब वन चार्जिंग पोर्ट पॉलिसी बना रही है. इसका मतलब ये कि अब भारत में मल्टीपल चार्जर को खत्म करने की तैयारी हो रही है. इस पॉलिसी के लागू होने के बाद, भारत में भी ऐप्पल को टाइप C पोर्ट के साथ फोन लॉन्च करने होंगे.

कॉमन चार्जिंग पोर्ट पॉलिसी

Image source

बता दें कि साल के शुरू में ही यूरोपीय यूनियन ने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों के लिए कॉमन चार्जिंग पोर्ट रखने की पॉलिसी लागू की थी. यूरोप को देखते हुए ब्राज़ील में भी इस नियम को अपनाया गया था. यूरोप और ब्राजील के बाद, भारत सरकार द्वारा कॉमन चार्जिंग पोर्ट पॉलिसी लागू होती है तो सभी इलैक्ट्रॉनिक डिवाइस में USB Type C का प्रयोग किया जाएगा. इसे वन चाजिंग पोर्ट पोलिसी नाम से भी जाना जाता है.

एप्पल लॉन्च करेगा USB Type C वाला आईफोन?

भारत में अभी फिलहाल यह विचार केवल रखा गया है. सरकार कब इस नियम को लागू करेगी, यह कहना अभी मुश्किल है. हो सकता है कि भारत में यह नियम शायद ही लागू हो. अगर ये नियम लागू होता है तो ऐप्पल समेत अन्य स्मार्टफोन कंपनियों, जो टाइप C पोर्ट नहीं बनाती, उन सभी को कॉमन चार्जिंग पोर्ट के तौर पर टाइप C पोर्ट का ऑप्शन अपने फोनों में ऐड करना पड़ेगा.

iPhone 15 में हो सकता है USB Type C पोर्ट

Apple ने 2013 में पहली बार लाइटनिंग पोर्ट iPhone 5 में लॉन्च किया था. इसके बाद से हर आईफोन के साथ लाइटनिंग पोर्ट होता है. अगले महीने यानी सितंबर में ऐप्पल अपना नया iPhone 14 Series लॉन्च करने वाली है. बताया जा रहा है कि एप्पल का आने वाला आईफोन भी लाइटिंग पोर्ट के साथ आएगा. भारत में कॉमन चार्जिंग पॉलिसी लागू होने के बाद iPhone 15 में एप्पल को USB Type C पोर्ट देना पड़ेगा.

iPhone 14 सीरीज में होंगे तीन स्टोरेज ऑप्शन

Image source

ऐप्पल  के अपकमिंग iPhone 14 सीरीज की बात करें तो इस नए आईफोन में पिछले फोन के मुकाबले कई नए अपग्रेड्स और फीचर्स होंगे. नए iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में 8GB  तक RAM और 1TB तक का इंटरनल स्टोरेज होगा. इस बार iPhone 14 Pro तीन स्टोरेज ऑप्शन- 128GB, 256GB और 512GB में आ सकता है। वहीं, iPhone 14 Pro Max में 256GB, 512GB और 1TB का स्टोरेज सपोर्ट दिया जा सकता है. यह फोन iOS 16 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा. हाल ही में आईफोन 14 सीरीज़ की कीमतें भी लीक हुई थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *