इन तरीकों का इस्तेमाल कर आप जान सकते हैं अपने खास दोस्त की लाइव लोकेशन!

अगर आप भी अपने किसी खास की लाइव लोकेशन जानने को उत्सुक रहते हैं तो यह ख़बर आपके लिये है. जी हाँ, आज हम आपको कुछ आसान सा तरीका बतायेंगे जिसके द्वारा आप अपने दोस्त की लाइव लोकेशन जान सकते हैं. इसके लिये आपको किसी खास टेक्निकल नॉलेज की जरूरत भी नहीं पड़ेगी. आप जिसकी लाइव लोकेशन देखना चाहते हैं बस उसके फोन का मोबाइल डेटा या Wi-Fi का ऑन होना जरूरी है. इसके अलावा GPS का ऑन होना भी जरूरी है. इसके बिना आप लाइव लोकेशन नहीं देख पायेंगे.
Google Maps-
Google Maps का इस्तेमाल करके भी आप लाइव लोकेशन जान सकते हैं. कंपनी इनके साथ लाइव लोकेशन शेयरिंग की सुविधा देती है. आमतौर पर इसको सुरक्षा मानकों के लिए इस्तेमाल किया जाता है. Google Maps के जरिए लोकेशन शेयरिंग करने के लिए आपके दोस्त को ऐप ओपन कर लोकेशन शेयरिंग के ऑप्शन पर जाना होगा. इसके बाद वह अपनी लोकेशन को आपके ईमेल पर या मैसेज पर भेज सकता है.
WhatsApp-
इसके द्वारा भी लाइव लोकेशन को शेयर किया जा सकता है. इसके लिए आपके दोस्त को WhatsApp चैट बॉक्स ओपन करना होगा. वहाँ फोटो, वीडियो और अन्य कई चीजें शेयर करने का ऑप्शन मिलेगा. इसमें से उसे लोकेशन का ऑप्शन सेलेक्ट करके शेयर करना होगा. इससे उसकी लाइव लोकेशन आपको मिल जायेगी. इसके लिए आपको एक टाइम पीरियड भी सेलेक्ट करना होता है. इसके बाद आपको फोन पर दोस्त की लाइव लोकेशन दिखती रहेगी.
जानकारी देने के साथ आपको एक सलाह भी देना चाहते हैं कि आप जिसकी लोकेशन जानना चाहते हैं उसको इसकी जानकारी अवश्य दें क्योंकि गुपचुप तरीके या दोस्त की परमिशन के बिना ऐसा करना अपराध है.