अब इन रंगों में दिखेंगे ट्विटर के वेरीफाईड अकाउंट

ट्विटर में एलन मस्क की एंट्री होने के बाद से लगातार काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं, उन्हीं में से एक बड़ा बदलाव ट्विटर के वेरीफाईड एकाउंट को मिले वेरीफाईड बैज यानी टिक को लेकर आया है. ट्विटर ने हाल ही में वेरिफिकेशन अकाउंट प्रोग्राम लॉन्च किया है.जिसको ‘ट्विटर ब्लू’ नाम दिया गया है.इसमें अब ब्लू टिक के अलावा दो नए रंग के टिक ग्रे और गोल्ड भी मिलेंगे.
आइये जानते हैं किसको, कौन सा टिक मिलेगा-
ब्लू टिक-
ट्विटर की तरफ से पहले वेरीफाईड अकाउंट होल्डर्स को ब्लू टिक से ही वेरीफाईड कर दिया जाता था, लेकिन नियमों में बदलाव के बाद अब ब्लू टिक केवल प्रसिद्ध लोगों को ही मिलेगा.

ग्रे टिक –
सोशल मीडिया कंपनी द्वारा ग्रे टिक की भी शुरुआत की गयी है, ये टिक केवल सरकार व उससे जुड़े अकाउंट को ही दिया जायेगा.

गोल्ड टिक–
ट्विटर की ओर से कंपनियों को गोल्ड टिक का वेरीफाईड बैज प्रोवाइड कराया जायेगा.

वेरीफाईड अकाउंट को मिलने वाले फायदे-
इसी के साथ ट्विटर केवेरीफाईड अकाउंट पर कई अलग से सुविधाएँ भी दी जाएँगी, जिनमें वेरीफाईड अकाउंट होल्डर्स के लिए विज्ञापन कम हो जाएंगे. ट्वीट एडिट की सुविधा मिलेगी, इनके रिप्लाई, मेंशन कमेंट सेक्शन में सबसे ऊपर दिखाई देंगे और ये अपनी पोस्ट के साथ लंबे वीडियो भी डाल सकते हैं. इसके साथ ही कंपनी की कुछ अर्ली एक्सेस सुविधाओं का भी लाभ उठा सकेंगे.
वेरीफाईड अकाउंट के लिए देनी होगी फीस –
सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर ने वेरीफाईड अकाउंट के लिए 8 डॉलर की फीस रखी है , जबकि आईफ़ोन यूजर्स के लिए ये फीस 11 डॉलर की है.