लैपटॉप के ये शॉर्टकट जानकर आप सोचेंगे कि “ये मुझे पहले क्यों नहीं पता थे”!!

लैपटॉप हमारी लाइफ का एक अहम् हिस्सा हो चुका है. ऑफिस में काम करने वाला हो या कोई पढ़ाई करने वाला, सभी को लैपटॉप की ज़रूत पड़ती है. लैपटॉप ने वैसे तो हमारी लाइफ काफी आसान बना दी है लेकिन हमको कुछ काम के शॉर्टकट पता चल जाये तो सोने पे सुहागा हो जाए. हम आपको लैपटॉप के कुछ शॉर्टकट बताएंगे जो आपके काम को बहुत आसान कर देंगे. ये सभी शॉर्टकट्स विंडोज 10 से सम्बंधित है.

Image

Alt + Tab – यदि आपको लैपटॉप पर ओपन टैब्स के बीच स्विच करना है तो आप Alt + Tab को दबाकर टैब्स के बीच आसानी से स्विच कर सकते हैं.
Window + Shift + S – ये शॉर्टकट आपके लैपटॉप स्क्रीन से स्क्रीनशॉट लेने के काम आता है. इसे प्रेस करने से स्निपिंग  टूल ओपन हो जायेगा और आप मनचाही जगह का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं.

Windows + L – अगर आपको अपने लैपटॉप को इंस्टेंट लॉक करना है तो आपको Windows logo key + L को दबाना होगा और आपका लैपटॉप लॉक हो जायेगा.

Image

Windows logo key + D – यदि आपको क्रोम टैब से सीधे लैपटॉप के होम स्क्रीन पर जाना है तो Windows logo key + D प्रेस करें.

Shift + Ctrl + T – यदि कोई टैब गलती से बंद हो जाए तो आप Shift + Ctrl + T दबाकर बंद हुआ टैब तुरंत ओपन कर सकते हैं.

SOURCE