डिजिटल रुपये को और स्मार्ट बनायेगा RBI, ऑफलाइन भी होगा इस्तेमाल

भारतीय रिजर्व बैंक, डिजिटल रुपये (CBDC) में नए फीचर्स जोड़ने की तैयारी कर रहा है. फीचर्स जुड़ने के बाद डिजिटल रुपया पहले से ज्यादा स्मार्ट हो जाएगा. इसके साथ ही इसे ज्यादा जगहों पर इस्तेमाल किया जा सकेगा. डिजिटल रुपये में जो दो नए फीचर्स जुड़ने जा रहे हैं, उनमें मुख्य रूप से पहला फीचर इसकी प्रोग्रामिंग और दूसरा फीचर ऑफलाइन इस्तेमाल करने की सेवा शामिल है. इसका मतलब है कि डिजिटल रुपये से न सिर्फ साधारण ट्रांजैक्शन किए जा सकेंगे, बल्कि यह लेन-देन के अन्य तरीकों में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा. इसमें सरकार की स्कीमें भी शामिल हो सकती हैं तथा बिजनेस आदि के लिए उनके व्यय का प्रबंधन भी किया जा सकेगा.

Image Source:

डिजिटल रुपये में जो दूसरा बड़ा फीचर जोड़ा जा सकता है, वह है डिजिटल रुपये को ऑफलाइन इस्तेमाल करने की सुविधा. यह उन जगहों पर जहां पर इंटरनेट बहुत तेज नहीं चलता है, या फिर जहां पर इंटरनेट की सुविधा ही नहीं है, वहां डिजिटल रुपये का इस्तेमाल आसानी से किया जा सकेगा. यह उन क्षेत्रों में क्रांति लाएगा जहां पर अभी तक मोबाइल इंटरनेट की सेवा नहीं पहुंच पायी है. आरबीआई ने हाल ही में प्रेस रिलीज जारी कर इसका जिक्र भी किया है. इन फीचर्स के अलावा डिजिटल ट्रांजैक्शनों को पहले से और भी ज्यादा सुरक्षित बनाने पर भी काम किया जा रहा है. RBI इस दिशा में भी काम कर रही है कि कैसे डिजिटल वस्तुओं जैसे ऐप्स और गेम्स आदि कि बिक्री से देश को उसका उचित हिस्सा मिल सके. 

Image Source:

आरबीआई की ओर से जल्द ही डिजिटल रुपये से संबंधित नियमों में बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं ताकि डिजिटल वस्तुओं के लेन-देन को टैक्स के दायरे में लाया जा सके. इससे देश को ग्लोबल मार्केट में मौजूद प्रतिस्पर्धा में और ज्यादा मजबूती मिलेगी. भविष्य को लेकर देखा जाये तो डिजिटल करेंसी भविष्य की करेंसी है और इसका व्यापक, और सही इस्तेमाल सुनिश्चित करना देश के भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. CBDC एक ब्लॉकचेन पर बेस्ड पेमेंट सॉल्यूशन है, जिस पर सेंट्रल बैंक का कंट्रोल रहता है. यह क्रिप्टोकरेंसी की तरह कार्य करता है लेकिन क्रिप्टोकरेंसीज की तरह CBDC में वोटैलिटी और अन्य रिस्क नहीं होते है.

Image Source:

डिजिटल रुपये से इंटरबैंक मार्केट अधिक कुशल बनने की संभावना है. चीन, घाना और फ्रांस जैसे देशों में CBDC प्रोजेक्ट्स का ट्रायल किया जा रहा है. इसके अलावा नाइजीरिया ने अपनी डिजिटल करेंसी शुरू की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *