रिलायंस JIO लाया सिम वाला लैपटॉप! सिर्फ 16499 रुपये में हुआ लॉन्च JioBook, जानें क्या है खास!!

Reliance Jio ने आज भारतीय बाजार में अपना नया लैपटॉप JioBook (2023) लॉन्च कर दिया है. पहले 4G फीचर फोन और स्मार्टफोन के क्षेत्र में नाम कमाने के बाद कंपनी लैपटॉप मार्केट में भी अपनी स्थिति मजबूत करने की प्लानिंग कर रही है. यह एक 4G लैपटॉप है जिसमें सिम कार्ड भी लगाया जा सकता है. नया JioBook कई एडवांस फीचर्स तथा पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस है जिनकी डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं.

JioBook (2023) प्राइस और फ़ीचर्स
नया JioBook कंपनी की ओर से 16,499 रुपये में लॉन्च किया गया है. कंपनी 5 अगस्त से इसकी बिक्री शुरू करेगी साथ ही इस लैपटॉप डिवाईस को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट तथा ऑफलाइन ​रिलांयस स्टोर्स के साथ ही ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया से भी खरीदा जा सकेगा. इंट्रोडक्टरी ऑफर के साथ JioBook लेने वाले लोगों को 12 महीने के लिए 100GB क्लाउड स्टोरेज, एक लैपटॉप कैरी केस और 1 साल का Quick Heal एंटीवायरस का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. रिलायंस JioBook (2023) अपने लेटेस्ट ​नीले (Blue) और ग्रे (Grey) रंग में उपलब्ध होगा

JioBook (2023) स्पेसिफिकेशन्स
1. JioOS
2. 4G LTE + Dual band Wi-Fi
3. 11.6″ HD Screen
4. 4GB RAM + 64GB Memory expandable upto 256GB
5. Mediatek MT 8788


Image Source:

मेमोरी :
JioBook में 4 GB रैम तथा 64 GB मेमोरी दी गई है साथ ही लैपटॉप में माइक्रोएसडी कार्ड लगाकर इसकी मेमोरी को 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह लैपटॉप LPDDR4 RAM और eMMC Memory तकनीक पर काम करता है.

प्रोसेसर : रिलायंस JioBook JioOS पर काम करता है जो 64 बिट 2.0 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले मीडियाटेक एमटी8788 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर रन करता है. वहीं ग्राफिक्स के लिए इस डिवाईस में एआरएम माली जी72 एमपी3 जीपीयू दिया गया है.

स्क्रीन : JioBook में 11.6 इंच की स्क्रीन दी गई है. यह एंटी ग्लेयर डिस्प्ले है जो 1366 X 768 पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट करती है. बता दें कि इस लैपटॉप का वज़न सिर्फ 990 ग्राम है और डायमेंशन 273x190x16.3 एमएम है, जो की इसको इस कैटेगरी में सबसे लाइट लैपटॉप बनाती है.

कैमरा : वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग या फिर वीडियो कॉल जैसे फीचर्स का लुफ्त उठाने के लिए JioBook को 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा से लैस किया गया है. यह एचडी क्वॉलिटी वाला लेंस है जिसके साथ एलईडी इंडिकेटर भी दिया गया है.

बैटरी : बैटरी की बात करें तो JioBook में 4,000 एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है. लैपटॉप के सेगमेंट में  यह बैटरी आइ​डल मानी जा सकती है. वहीं कंपनी की मानें तो यह बैटरी फुल चार्ज के बाद 8 घंटे से भी अधिक का बैकअप देती है.

पोर्ट्स : हार्डवेयर पोर्ट के जरिये कनेक्टिविटी आसान करने के लिए JioBook में 2 X USB 2.0, 1 mini-HDMI और 3.5एमएम ऑडियो जैक दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *