अब सोलर पैनल के ज़रिए बिजली के बिल से मिलेगी मुक्ति, साथ ही सरकार देगी 40 फीसदी तक सब्सिडी, जानिए कैसे

देश में आजकल बिजली संकट काफी जोरों पर है. बिजली संंयंत्र कोयले के स्टॉक में कमी का सामना करना पड़ा रहा है और साथ ही इस तपती गर्मी में बिजली कटौती ने लोगों को परेशान कर रखा है. बिजली के संकट से पार पाने में ग्रीन एनर्जी काफी मददगार साबित हो सकती है. अब आप अपने घर पर आसानी से सोलर पैनल लगवाकर अपने हिसाब से बिजली पैदा कर सकते हैं. सरकार इस काम के लिए आपकी मदद करेगी. सरकार आपकी लागत को घटाने के लिए सोलर पैनल पर सब्सिडी भी दे रही है.

अपनी जरूरत के बारे में देखें

आपको पता होना चाहिए आपकी बिजली की लागत कितनी आएगी. उदाहरण के तौर पर यदि आपके घर में 2 पंखे, एक फ्रिज, 7-8 एलईडी लाइटें, पानी की मोटर और टीवी है तो आपको इसके लिए 6 से 9 यूनिट की ज़रूरत पड़ेगी। आइए जानते हैं कि सोलर पैनल लगवाने में कितना खर्च आएगा और आपको सरकार सोलर पैनल लगवाने के लिए कितनी सब्सिडी मिलेगी. आजकल की नई तकनीक के सोलर पैनल हैं मोनोपर्क बाइफीशियल. इसके आगे और पीछे दोनों तरफ से पावर जनरेट की जा सकती है. आगर आप घर में ऐसे ही चार सोलर पैनल को मिलाकर लगाएंगे तो आपको रोज़ाना 8 से 10 यूनिट बिजली आसानी से मिलेगी. ये 4 सोलर पैनल 2 किलोवाट के होंगे.

सरकार दे रही है सब्सिडी

image Source:

ऊर्जा को बढ़ावा देने कि लिए भारत में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने सोलर पैनल रूफटॉप योजना की शुरूआत की है. अगर आप सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं तो आप डिस्कॉम के पैनल में मौजूद किसी भी विक्रेता की मदद से अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं. इतनी ही नहीं, आप सब्सडी के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं. इसमें विक्रेता द्वारा रूफटॉप सोलर की 5 साल तक मेनटेनेंस की जिम्मेदारी भी शामिल होगी.

40 फीसदी तक सब्सिडी

सरकार आपको 40 फीसदी तक की सब्सिडी दे सकती है अगर आप 3 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाते हैं तो. वहीं अगर आप 10 किलोवाट तक का सोलर पैनल लगवाएंगे तो आपको 20 फीसदी सब्सिडी मिलती है. इन योजनाओं को राज्यों में स्थानीय विद्युत वितरण कंपनी (डिस्कॉम) संचालित करती है.

कितना खर्च आएगा

2 किलोवॉटका सोलर पैनल लगवाने पर आपका कुल खर्च 1.20 लाख रुपये तक आएगा. लेकिन इस पर आपको सरकार की तरफ से 40 फीसदी सब्सिडी भी मिलेगी. तो कुल मिलाकर आपके सोलर पैनल की लागत 72 हज़ार रुपये हो जाएगी. आपको सरकार 48000 रुपये सब्सिडी के तौर पर देगी. इसकी लाइफ 25 साल की होती है. ऐसे में इसमें निवेश करना घाटे का सौदा नहीं होगा. और आप इन्हें लगवाकर लंबे समय तक के लिए मंहगी बिजली से निजात पा सकते हैं और आपको वन टाइम इंवेस्टमेंट करके मुफ्त बिजली का फायदा मिलेगा.

इस तरह करें अप्लाई

सोलर पैनल लगवाने के लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेवसाइट https://solarrooftop.gov.in/ पर जना होगा. यहाँ आपको अप्लाई फॉर सोलर रूफटॉप ऑप्शन मिलेगा. इसके बाद एक नया टैब ऑपन होगा जहाँ आपसे आपका राज्य पूछा जाएगा. अपने राज्य के अनुसार लिंक का चयन करें. इसके बाद जो फॉर्म खुलेगा उसमें अपनी सभी जरूरी जानकारी भरें. सब्सिडी की राशि पैनल लगाने के 30 दिनों के अंदर डिस्कॉम द्वारा आपके खाते में क्रेडिट होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *