फोन में आ रही है कमजोर नेटवर्क की समस्या, अपनाएं ये टिप्स

लोग अक्सर अपने स्मार्टफोन के खराब सिग्नल की वजह से परेशान रहते हैं. लोगों को खराब सिग्नल के चलते कॉलिंग और मौसेजिंग करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. कई बार ऐसा भी होता है कि आपके फोन में तो नेटवर्क सही होते हैं लेकिन खराब मौसम के चलते या फिर टॉवर से ही सिग्नल में किसी कमी के चलते इस तरह की समस्या हो जाती है. इस तरह की दिक्कत से निपटने के लिए यहां हम आपको कुछ तरीके बता रहे हैं जिनसे आप अपने नेटवर्क को बेहतर कर सकते हैं-

Airplane Mode
Airplane Mode एक आसान और तेज ऑप्शन है. 99 परसेंट चांस होता है कि यह ऑप्शन काम कर जाए. अगर आप Android यूजर हैं, तो आपको Quick Setting पैनल में जाना होगा. यहां आपको Airplane Mode आइकन मिलेगा. इस पर क्लिक करते ही फोन ऑफलाइन मोड में चला जाएगा और फिर इसे ऑफ करते ही आपको बेहतर नेटवर्क मिल जाएगा. वहीं iPhone में आपको यह ऑप्शन Control Center में मिल जाएगा.

Restart 
फोन को रीस्टार्ट करना भी एक बेहतर ऑप्शन है. कम्प्यूटर की तरह ही आप स्मार्टफोन को भी रीस्टार्ट करके नेटवर्क की दिक्कत को फिक्स कर सकते हैं. अगर आप Android यूजर हैं, तो आपको पावर बटन लॉन्ग प्रेस करनी होगी, जिसके बाद रीस्टार्ट का ऑप्शन मिलेगा. वहीं iPhone यूजर्स को होम बटन पर प्रेस करना होगा.इसके बाद आपको पावर स्लाइडर मिलेगा, जिसकी मदद से फोन को ऑफ करना होगा और फिर उन्हें ऑन करना होगा.

Image Source

सिम कार्ड बाहर निकालना 
सिम कार्ड बाहर निकालना भी एक अच्छा ऑप्शन है. अगर आपके फोन में बेहतर नेटवर्क नहीं मिल रहा है, तो आपको स्मार्टफोन से सिम कार्ड निकलना होगा और फिर उसे वापस लगाना होगा. इस तरह से आपके फोन में जब नेटवर्क वापस आएगा, तो वह बेहतर स्थिति में होगा.

नेटवर्क सेटिंग
कई बार आपको बेहतर नेटवर्क के लिए सेटिंग में बदलाव करना होता है. अगर आप एक Android यूजर हैं, तो आपको Settings > General > Reset > Reset Network Settings में जाना होगा. कन्फर्म करने के बाद फोन को रीस्टार्ट होगा है. वहीं iPhone यूजर्स Settings > General management > Reset > Reset networksettings में जानकर सेटिंग रीसेट कर सकते हैं.

सिग्नल बूस्टर
अगर ये सभी ऑप्शन्स काम नहीं करते हैं, तो आप एक नेटवर्क बूस्टर ट्राई कर सकते हैं. एक सिग्नल बूस्टर आपके नेटवर्क को बेहतर कर सकता है. हालांकि, भारत में इनका इस्तेमाल अवैध है. क्योंकि बूस्टर जिन स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल करते हैं और इनके लिए यूजर्स भुगतान नहीं करते हैं. हालांकि, अवैध अवैध सिंगल बूस्टर की मदद से आपकी वायरलेस नेटवर्क कवरेज बेहतर हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *