डाटा हो गया है खत्म तो इन तरीकों से चलाएं फ्री इंटरनेट

अधिकतर लोगों के साथ ऐसा कभी ना कभी होता ही होगा की अचानक फोन चलाते-चलाते या फिर फोन पर कोई काम करते समय अचानक से फोन का डाटा खत्म हो गया हो. कई बार ऐसा भी होता है कि आप घर से बाहर होते है और आपको कोई जरूरी काम करना है लेकिन आपके फोन का डाटा खत्म हो चुका है. आप लोगों ने पहले भी फ्री वाई-फाई के बारे में सुना तो होगा लेकिन शायद ही कभी इस्तेमाल किया हो. हम यहां पर आपके आस-पास मौजूद फ्री वाई-फाई को ही इस्तेमाल करने का तरीका बता रहे हैं.

सोशल मीडिया जायंट फेसबुक भी यूजर्स को ये सुविधा देता है. फेसबुक के फ्री वाई-फाई सर्विस से आप फ्री इंटरनेट का यूज कर सकते हैं. इसका मतलब आपको इसके लिए किसी डेडिकेटेड हॉटस्पॉट खोजने वाले ऐप की जरूरत नहीं होगी.

पब्लिक वाई-फाई हॉटस्पॉट जिसे फेसबुक बताता है वो लोकल बिजनेस के होते हैं और उसे सोशल मीडिया नेटवर्क वेरिफाई भी करता है. ये वाई-फाई भरोसे के लायक होते हैं और ज्यादातर केस में फ्री होते हैं. अगर आपने कभी फेसबुक के वाई-फाई फाइंडर के बारे में नहीं सुना है तो इसके बारे में हम यहां पर सबकुछ बता रहे हैं.

फेसबुक का ये फीचर ऐप में छुपा होता है. ये फीचर एंड्रॉयड और आईफोन दोनों के फेसबुक ऐप पर उपलब्ध है. इस गाइड में हम आपको आपको फेसबुक के इस सीक्रेट टूल के बारे में बता रहे हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले फेसबुक ऐप को अपने आईफोन या एंड्रॉयड ऐप पर ओपन करना होगा.

Image Source

इसके बाद आपको टॉप-राइट कॉर्नर में मौजूद थ्री-लाइन मेन्यू बटन पर क्लिक करना होगा. मेन्यू स्क्रीन में आपको Settings and privacy के ऑप्शन पर जाना होगा. यहां पर आपको फाइंड वाई-फाई के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा.

इसके बाद फेसबुक आपके आसपास में उपलब्ध पब्लिक वाई-फाई हॉटस्पॉट के बारे में बताएगा. ये मैप और जगह दोनों की जानकारी देता है. अगर आपको आसपास के हॉटस्पॉट्स नहीं दिख रहे हैं तो आपको सर्च अगेन पर क्लिक करना होगा.

इसके बाद आप See More बटन पर क्लिक करके वाई-फाई हॉटस्पॉट के बारे में ज्यादा जानकारी ले सकते हैं. इसमें आपको वाई-फाई का नाम, इसकी स्पीड जैसी जानकारी दी जाती .आप ऑप्शन पर क्लिक करके वहां तक जाने का डायरेक्शन देख सकते हैं.

हालांकि, इसमें फ्री और पेड दोनों तरह के वाई-फाई हो सकते हैं. इसके अलावा आप अगर किसी टेलीकॉम कंपनी के ऑफिशियल ऐप से रिचार्ज करते हैं तो आपको फ्री डेटा दिया जाता है.

एयरटेल की बात करें तो 359 रुपये से ऊपर के सभी रिचार्ज पर कंपनी 1GB डेटा वाला 2 कूपन देती है. जबकि 479 रुपये से ऊपर के रिचार्ज पर कंपनी 1GB डेटा वाला 4 कूपन देती है. इसके लिए ऐप से रिचार्ज करना होगा. इसी तरह का ऑफर Jioऔर Vi की तरफ से भी दिया जाता है जिसे आप रिचार्ज करने से पहले चेक कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *