UPI पमेंट के समय आप भी हो सकते हैं फ्रॉड का शिकार, बरतें ये सावधानियां

अगर इस समय की बात करें तो लोग कैश से पमेंट करने के बजाय गूगल पे, पेटीएम और फोन पे जैसी ऐप्स से UPI पेमेंट को कर रहे हैं. इन ऐप्स से लोग बहुत ही आसानी से और फटाफट से पमेंट कर देते हैं. दूसरी बात इस तरह से पेमेंट करने से कैश को पास में रखने की झंझट भी खत्म हो जाती है. इन ऐप्स से UPI के जरिए पेमेंट करना आसान तो है लेकिन इस तरह के पमेंट में सावधानी बरतना बहुत आवश्यक हो जाता है. अगर आपसे इस तरह के पेमेंट में जरा सी भी चूक होती है तो आपको काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है. आज हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिनको ध्यान में रख कर आप बड़े नुकसान से बच सकते हैं.
आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप UPI ट्रांजेक्शन करते समय अपने बैंक अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं. इन टिप्स को अपनाने के बाद आप किसी भी तरह के बैंकिंग फ्रॉड का शिकार होने से बच सकते हैं.

किसी से भी पिन शेयर न करें
सबसे अहम बात यह है कि आपको कभी भी किसी के साथ अपने कार्ड या UPI पिन को साझा नहीं करना चाहिए क्योंकि पिन शेयर करने पर फ्रॉड होने के चान्स बढ़ जाते हैं. अगर आपको लगता है कि पिन किसी को पता चल गया है तो इसे तुरंत बदल लें.

Image Source

हमेशा स्ट्रॉंग पासवर्ड का ही उपयोग करें
हर इलेक्ट्रोनिक डिवाइस को आप स्ट्रॉंग पासवर्ड लगाकर सुरक्षित रख सकते हैं. आपको अपने डिवाइस को सही तरह लॉक करना ही चाहिए लेकिन साथ ही आपको पेमेंट ऐप्स को भी स्ट्रॉंग पासवर्ड से सुरक्षित रखना चाहिए. आमतौर पर देखा गया है कि लोग बहुत आसान पासवर्ड रखते हैं जैसे कि नाम, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर आदि. यह पासवर्ड बेहद कमजोर होते हैं और इन्हें बहुत ही आसानी से हैक किया जा सकता है. इसलिए हमेशा ऐसे पासवर्ड से बचना चाहिए.

अनवेरिफाइड लिंक पर क्लिक न करें
अनवेरिफाइड अकाउंट या फोन नंबर से अक्सर मैसेज आते हैं जिनमें फ्रॉड लिंक होते हैं. ऐसे मैसेज या ईमेल में आए लिंक पर कभी क्लिक न करें. ऐसे मैसेज या ईमेल्स को देख कर इग्नोर कर दें और फौरन डिलीट कर दें.

ट्रस्टेड और वेरिफाइड ऐप्स का ही उपयोग करें
सबसे बढ़िया तरीका यह है कि पेमेंट के लिए ढेरों ऐप्स रखने के बजाए केवल एक विश्वसनीय ऐप का ही उपयोग करें. मतलब यह कि अधिक पेमेंट ऐप न रख कर केवल एक ही ऐप रखें अगर UPI पेमेंट ऐप्स के विकल्पों की बात करें तो आप फोनपे, गूगल पे, पेटीएम इत्यादी ट्रस्टेड ऐप्स में से किसी एक को चुनें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *