इस तरह एप्लाई करें राशन कार्ड, 30 दिनों के भीतर उठा पाएंगे लाभ
राशन कार्ड एक बहुत ही ज़रूरी दस्तावेज है. हर भारतीय के पास राशन कार्ड होता है जिससे उनको अनेक फायदे मिलते हैं. खासतौर पर लोअर मिडल क्लास और मिडल क्लास लोग के पास ये कार्ड ज़रूर होना चाहिए. इसके ज़रिए आप फ्री में राशन ले सकते हैं. अगर आप भी राशन कार्ड का लाभ उठाना चाहते हैं और अभी तक आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो ये पूरा आर्टिकल पढ़ें. हम आपको आज राशन कार्ड बनवाने का पूरा प्रोसेस बताने जा रहे हैं.
वैसे तो हर राज्य में इसे बनवाने के अलग तरीके होते हैं लेकिन हम आपको सबसे आम तरीका बता रहे हैं जो ज्यादातर इस्तेमाल किया जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये कार्ड उन परिवार के लोगों को दिए जाते हैं जो राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत पीडीएस यानी सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से सब्सिडी या फ्री अनाज खरीदने के लिए योग्य होते हैं. राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों को ऐड किया जाता है. इन्हीं के आधार पर राशन का वितरण होता है. चलिए जानते हैं राशन कार्ड बनवाने की पूरी प्रक्रिया.
राशन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेजों की लिस्ट
राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है. ये दस्तावेज इस प्रकार हैं-
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- घर में रहने वाले सदस्यों की पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पैन कार्ड
- लेटेस्ट बिजली बिल
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक और आपकी पासबुक के पहले पेज की फोटोकॉपी
- गैस कनेक्शन की पूरी जानकारी
अब जानते हैं कि आपको राशन कार्ड एप्लाई कैसे करना है? यहाँ हम आपको यूपी में राशन कार्ड एप्लाई करने का तरीका बता रहे हैं.
राशन कार्ड को कैसे करें अप्लाई?
- राशन कार्ड को एप्लाई करना बेहद आसान है. आपको सबसे पहले यूपी की आधिकारिक वेबसाइट जो कि https://fcs.up.gov.in है, इस पर जाना होगा.
- यहाँ होमपेज पर जाने के बाद आपको डाउनलोड फॉर्म का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करें.
- अब आपको एक ड्रॉपडाउन लिस्ट दिखेगी, यहाँ आपको एप्लीकेशन फॉर्म्स पर क्लिक करना है. इसके बाद आपको शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लिए एप्लाई फॉर्म के लिंक दिखेंगे.
- आप अपने क्षेत्र अनुसार अपना एप्लीकेशन फॉर्म चुनें और अब आपको फॉर्म दिखाई दे जाएगा.
- अब आप एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लें.
- फॉर्म में सभी पूछी गई आवश्यक जानकारी भरें.
- फिर आप इसे रीजनल सीएससी सेंटर पर जाकर जमा कर दें. ज़रूरी दस्तावेजों की फोटो कॉपी भी अटेच करें.
- अगर आपके फॉर्म में कोई भी तरह की गलती पाई जाएगी तो इसे रिजेक्ट कर दिया जाएगा.
- वहीं फॉर्म सही होने पर कुछ ही दिनों में आपका राशन कार्ड घर पर डाक के ज़रिए भेज दिया जाएगा.
आपको इसके संबंधित कुछ पैसे भी देने पड़ सकते हैं जैसे 5 रुपये से 45 रुपये तक. फॉर्म जमा होने के बाद इसे फील्ड वेरिफिकेशन के लिए भी भेजा जाता है. इस वेरिफिकेशन की अवधि 30 दिनों तक की होती है. वेरिफिकेशन पूर्ण होने पर 30 दिनों के भीतर आपका राशन कार्ड बनकर आ जाता है.