गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद इस मालवेयर से हो रहे हैं लोगों के बैंक अकाउंट खाली, जानिए बचने का तरीका

स्मार्टफोन्स यूजर्स भले ही अपने फोन से कई फायदे उठा सकते हों, लेकिन कई बार यही फायदे नुकसान में भी तबदील हो जाते हैं. कई बार कुछ ऐप्स डाउनलोड करने से फोन में वायरस आ जाता है या किसी मालवेयर के चलते यूजर का फोन हैक हो जाता है. ऐसे में उसके बैंक अकाउंट से पैसे निकलने का डर हमेशा रहता है. साइबर सिक्योरिटी में शिकायत करने के बाद भी बहुत बार हैकर पकड़ा नहीं जाता. ऐसे में आपको क्या करना चाहिए और वो कौन सी ऐप्स से जिनसे आपको सावधान रहना चाहिए, आज इस लेख में बताएंगें. इससे आपके बैंक अकाउंट में पैसे तो सेफ रहेंगे ही, साथ ही आप अपने फोन में प्राइवेसी रख सकेंगे.

जोकर मालवेयर

Image source

तो चलिए पहले बात करते हैं जोकर मालवेयर की. जोकर मालवेयर से संबंधित कुछ समय पहले भी खबरें सामने आई थीं. खबर में दावा किया गया था कि बहुत से स्मार्टफोन यूज़र्स का फोन हैक कर लिया गया है. ये मालवेयर ट्रस्टिड सोर्स गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद था. हालांकि गूगल इससे निपटने के लिए लगातार काम कर रहा है. आपको बता दें कि ये मालवेयर कई ऐप्स में डाला गया था. और जब यूजर्स ने इन ऐप्स को डाउनलोड किया तो उनके फोन हैक हो गए और कुछ के तो बैंक अकाउंट से पैसे भी गायब हो गए.

फेसबुक ने भी किया था दावा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गूगल ने बहुत सी ऐप्स को जिनमें मालवेयर था अपने प्ले स्टोर से बीते दिनों डिलीट कर दिया है. ये सभी ऐप्स में एक बात कॉमन थी कि ये यूजर का डाटा बिना किसी परमिशन के हासिल कर पा रही थीं. फेसबुक ने भी दावा किया था कि 10 लाख यूजर्स ने अपने फोन में मालवेयर वाली ऐप्स डाउनलोड कर ली हैं जो उनके प्राइवेट डाटा को चुरा रही हैं. सीधा मतलब ये हुआ कि अगर ऐसी ऐप्स आपके स्मार्टफोन्स में भी हैं तो ये आपके निजी डाटा के साथ बैंक अकाउंट की जानकारी भी चुरा सकती हैं.

इस तरह रख सकते हैं अपने फोन को सेफ

अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो आपके लिए अपने फोन को सेफ रखना काफी आसान हो जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि एंड्रॉयड फोन के लिए बहुत सारे सॉफ्टवेयर ऐसे बने हैं जो जोकर मालवेयर जैसे मालवेयर को हट सकते हैं. मोबाइल में अपने डाटा को सुरक्षित रखने के लिए कई ऐप्स आते हैं जो फोन में ‘Optimizing’ और ‘Cleaning’ करते हैं, जैसे Super Clean ऐप, Rocket Cleaner ऐप ऐसे मालवेयर के लिए बेस्ट हैं. बता दें कि गूगल भी लगातार प्ले स्टोर की जांच कर रही हैं. पिछले दिनों कई ऐप्स को प्ले स्टोर से डिलीट भी किया गया है. फिर भी थोड़ी सी सावधानी रखकर आप अपने फोन को हैक होने से बचा सकते हैं. कोई भी ऐप डाउनलोड करने से पहले आप उस ऐप के बारे में पूरी जानकारी पढ़ें और जब इंस्टॉल होने के बाद वो ऐप बेफिज़ूल कि पर्मिशन मांगे तो उसे एक्सेप्ट न करें. न ही थर्ड पार्टी सोर्स ऐप्स को डाउनलोड करें. इससे आप अपना फोन और प्राइवेट डाटा एकदम सुरक्षित रख सकेंगे.

 

Source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *