बस इस फॉर्म को भरकर Jio यूजर्स फ्री में देख सकते हैं Netflix, Amazon Prime!

Jio आए दिन अपने नए-नए प्लान निकालता रहता है. इसे लेकर वह चर्चा में भी बना रहता है. ज्यादातर लोग प्रीपेड प्लान ही यूज़ करते हैं, लेकिन अगर आप Jio Postpaid plan खरीदने के बारे में सोच रहे हैं ये बिल्कुल सही वक्त है. इस समय Jio के पोस्टपेड प्लान पर कई सुविधाएं मिल रही हैं. आपको इनमें नेटफ्लिक्स, अमेज़ॉन प्राइम वीडियो, डीज़नी+हॉटस्टार वाले प्लान्स भी मिल जाते हैं. ये प्लान लेकर आप ज्यादातर ओटीटी प्लेटफॉर्म को फ्री में देख पाएंगे. आइए जानते हैं Netflix, Amazon Prime Video, Disney+Hotstar वाले प्लान्स.
Jio 399 Postpaid Plan-
जियो के इस 399 वाले प्लान में आपको 75GB डाटा मिल जाता है. इसके साथ ही आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सर्विस भी मिलती है. आपको इसमें फ्री sms भी मिलते हैं. यह एक खास प्लान है क्योंकि इसमें यूजर्स को नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम वीडियो और डिज़नी+हॉटस्टार बिल्कुल फ्री दिया जाता है. सीधा मतलब यह है कि आपको इनके लिए कोई अतिरिक्त राशि नहीं देनी पड़ेगी.
Jio 599 Postpaid Plan-
इस प्लान में आपको 100 GB तक डाटा मिलता है. इसके साथ ही आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सर्विस भी मिलती है. आपको इसमें फ्री sms भी मिलते हैं. इन सबके साथ ही आपको Netflix, Amazon Prime और Disney+Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. इतना ही नहीं, इसमें आपको 200GB डाटा रॉलओवर भी मिलता है और परिवार के एक सदस्य के लिए सिम भी मिल जाती है.
Jio 799 Postpaid Plan-
इस प्लान में आपको 150 GB तक डाटा मिलता है. इसके साथ ही आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सर्विस भी मिलती है. आपको इसमें फ्री sms भी मिलते हैं. इन सबके साथ ही आपको Netflix, Amazon Prime और Disney+Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी प्राप्त होता है. इसके अलावा, इसमें आपको 200GB डाटा रॉलओवर भी मिलता है और परिवार के सदस्यों के लिए 2 सिम भी मिल जाती है. जो सिम कार्ड मिलते हैं उन पर सुविधाएँ डिवाइड हो जाती हैं. आपको बता दें कि जियो कंपनी ने इन सभी प्लान्स को ‘फैमिली प्लान’ के नाम से लॉन्च किया था. इसमें जो भी सुविधाएं दी जाती हैं उसे खासतौर पर फैमिली प्लान के हिसाब से ही तय किया गया है.