एक मिस्ड कॉल से ऐसे करें गैस बुकिंग, घर पहुंचेगा सिलेंडर

आपको गैस की बुकिंग करते समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं तो हम आपके लिए एक राहत भरी खबर लाए हैं. इस खबर को पढ़ने के बाद आपके लिए गैस की बुकिंग करना बस चुटकियों का काम होगा. सरकार का ये फैसला लोगों के रोजमर्रा के कामों को बेहतर और आसान बनाने के दिशा में उठाया गया एक कदम है. आप सिर्फ एक नंबर पर मिस्ड कॉल करके भी अपनी गैस की बुकिंग करा सकते हैं. जी हां, इंडियन ऑयल (IOC) ने अपने कस्टमर्स के लिए ये सर्विस शुरू की है.

LPG सिलेंडर बुकिंग के लिए करनी होगी एक मिस्ड कॉल
इसके तहत आप देश के किसी भी हिस्से में बस एक मिस्ड कॉल करके अपना एलपीजी सिलेंडर बुक कर सकते हैं. पहले ग्राहकों को कस्टमर केयर पर जाकर काफी लंबे समय तक कॉल को होल्ड पर रखना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा करने की जरूरत नहीं है. सिर्फ एक मिस्ड कॉल और गैस सिलेंडर आपके दरवाजे पर होगा.

ये नंबर सेव कर लीजिए
IOC ने इसके लिए एक ट्वीट के जरिए अपने एलपीजी ग्राहकों को जानकारी दी है. IOC ने मिस्ड कॉल के लिए नंबर भी बताया है. इसके लिए इंडेन एलपीजी के ग्राहक 8454955555 पर, BPCL के ग्राहक 7710955555 पर और एचपी ग्राहक 9493602222 मिस्ड कॉल दे सकते हैं. आपको सिर्फ अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस नंबर पर कॉल करना है. IOC ने अपने ट्वीट में बताया है कि अब इस नंबर पर मिस्ड कॉल देकर नया गैस कनेक्शन भी बुक कर सकते हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि इसके लिए ग्राहकों को कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना है.

Image Source

इंडेन गैस यूजर्स WhatsApp के जरिए करें बुकिंग
इंडेन गैस के ग्राहक सेवा नंबर 7588888824 पर बुकिंग कर सकते हैं. उपभोक्ता इस नम्बर 7588888824 को अपने मोबाइल में सेव कर लें. इसके बाद वाट्सऐप ओपन करें. सेव किये गये नम्बर को खोलें और अपने उस रजिस्टर्ड नम्बर से Book या REFILL# लिखकर भेज दें. REFILL# लिखकर भेजते ही ऑर्डर पूरा होने का जवाब आएगा. रिप्लाई में सिलेंडर बुकिंग की डिलीवरी कब होगी, इसकी डेट भी लिखी होगी.

HP गैस यूजर्स WhatsApp के जरिए करें बुकिंग
एचपी के ग्राहक इस नम्बर 9222201122 को अपने मोबाइल में सेव करें. इस नम्बर को सेव करने के बाद वाट्सऐप ओपन करें और सेव किया गया नम्बर खोलें. सेव किये गये एचपी गैस सिलिंडर के नम्बर पर Book लिखकर भेज दें. अपने रजिस्टर्ड नम्बर से एचपी गैस के इस नम्बर पर Book लिखकर भेजते ही वाट्सऐप पर ही आर्डर डिटेल आ जायेगी. इसमें सिलेंडर की डिलीवरी डेट सहित पूरी डिटेल लिखी होगी.

Bharat Gas यूजर्स WhatsApp के जरिए करें बुकिंग
भारत गैस की बुकिंग के लिए आपको मोबाइल में 1800224344 नम्बर सेव करना पड़ेगा. नंबर सेव करने के बाद आपको WhatsApp पर जाना होगा. इसके बाद सेव किये भारत गैस यानी भारत पेट्रोलियम स्मार्ट लाइन नम्बर (Bharat Petroleum Smart Line Number) को खोलें. इसके बाद WhatsApp पर Hii, Hello लिखकर भेज दें. तुरंत ही रिप्लाई आएगा, जिसमें वाट्सऐप पर एजेंसी द्वारा स्वागत किया जायेगा. सिलेंडर जब भी बुक करना हो, बस आप वाट्सऐप पर Book लिखकर भेज दें. Book लिखकर भेजते ही आपको ऑर्डर डिटेल मिलेगी और किस दिन सिलेंडर डिलीवर होगा, ये भी व्हाट्स एप पर लिखकर आ जायेगा.

आपको बता दें कि, WhatsApp और मिस्ड कॉल के जरिए सिलेंडर बुक करने की सुविधा सिर्फ उसी नंबर पर मिलेगी जो नंबर आपका एजेंसी में रजिस्टर्ड है. बिना रजिस्टर्ड कराए आप गैस सिलेंडर की बुकिंग नहीं करा सकते हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *