आखिर क्यों 6, 7, 8 और 9 से ही शुरू होतें हैं मोबाइल नंबर? जानिएं इसके पीछे की वजह

आज के दौर में मोबाइल फोन लोगों की ज़िंदगी में एक प्राथमिक जरूरत बन कर उभरा है. पहले एक कहावत थी रोटी, कपड़ा और मकान इंसान की प्राथनिक जरूरतें हैं लेकिन अब इस बात को कोई भी नहीं नकार सकता कि फोन हमारे लिए बहुत जरूरी नही है.अब आप दूर बैठे व्यक्ति से ऑडियो और वीडियो कॉलिंग के जरिए आसानी से बात कर सकते हैं. मोबाइल फोन के आने से सूचना क्षेत्र में बड़ा बदलाव आया है. अब आप अपने फोन से दुनिया के किसी भी कोने में आसानी से जुड़ सकते हैं. फोन कॉल करते समय क्या आपने कभी इस बात पर ध्यान दिया है कि भारत में मोबाइल नंबर की शुरुआत आखिर 6, 7, 8 और 9 से ही क्यों होती है? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं. इसकी वजह रोचक है, आइए जानते हैं-

Image Source

भारत में सभी आवश्यक सरकारी सेवाएं 1 नंबर से शुरू होती हैं जैसे कि पुलिस, दमकल, एंबुलेंस आदि. इन सभी के मोबाइल नंबरों की शुरुआत 1 नंबर से ही होती है और इसका इस्तेमाल केवल सरकारी सेवाओं के लिए ही किया जाता है. जैसे- 100, 101, 102, 108, 181, 1097 और 1098 आदि.

इसके साथ ही, 2, 3, 4 और 5 से लैंडलाइन नंबरों की शुरुआत होती है. भारत में जितने भी लैंडलाइन फोन लगाये जाते हैं, उनकी शुरुआत इन्हीं नंबरों से होती है. इसी वजह से मोबाइल के नंबरों की शुरुआत 2, 3, 4 और 5 से नहीं हो पाती है.

अब बच जाते हैं 6, 7, 8 और 9 नंबर जिनका इस्तेमाल मोबाइल नंबर की शुरुआत में किया जाता है. अब mobile number 0 से क्यों शुरू नहीं होते हैं, तो इसकी वजह है कि ज्यादातर STD Code 0 से ही शुरू होते हैं. इसी वजह से 0 से कोई भी मोबाइल नंबर शुरू नहीं किया जा सकता.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *