किस देश का पासपोर्ट है सबसे ज्यादा ताकतवर, भारत कौन से नंबर पर है जानें!

किसी भी देश में जाने के लिए आपके पास पासपोर्ट होना जरुरी है. पासपोर्ट के बिना आप किसी अन्य देश की यात्रा नहीं कर सकते. साथ ही हर देश के पासपोर्ट की अपनी एक पहचान और  ताकत होती है, जिससे ये तय होता है कि उससे आपको कितने देशों में बिना वीज़ा के एंट्री मिल सकती है.

लंदन बेस्ड ग्लोबल सिटिजनशिप एंड रेसिडेंस एडवाइजरी फर्म हेनले एंड पार्टनर्स (Henley and Partners) द्वारा जारी एक नई रिपोर्ट के मुताबिक इस साल जापान का पासपोर्ट पूरी दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट है.Henley पासपोर्ट इंडेक्स के मुताबिक, जापान 191 अंक के साथ पहले स्थान पर है. इसका मतलब है जापानी पासपोर्ट धारक बिना किसी पूर्व वीजा के 191 देशो की यात्रा कर सकते हैं.

यह फर्म हर साल पासपोर्ट की रैकिंग जारी करती है. इस पासपोर्ट रैंकिंग (Passport Ranking) के आधार पर पता चलता है कि किस देश का पासपोर्ट कितना शक्तिशाली है.


Image Source:
दूसरे और तीसरे नंबर पर है ये देश
Henley पासपोर्ट इंडेक्स के मुताबिक, सिंगापुर का पासपोर्ट 190 स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर है. सिंगापुर के नागरिक बिना किसी  पूर्व वीजा के 190 देशो में ट्रेवल कर सकते हैं. वहीं जर्मनी और दक्षिण कोरिया को Henley पासपोर्ट इंडेक्स में तीसरे स्थान पर रखा गया है. जर्मनी और दक्षिण कोरिया के नागरिक बिना वीज़ा के 189 देशों में ट्रेवल कर सकते हैं.

टॉप चार्ट में यूरोप का जलवा
एशियाई देशों के बाद यूरोपीय देश लीडरबोर्ड के Top 10 चार्ट में मजबूती से आते हैं. जर्मनी और स्पेन संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं, जिनके नागरिक बिना किसी दिक्कत के 190 देशों में घूम सकते हैं. जबकि चौथे नंबर पर फ़िनलैंड, इटली, लक्समबर्ग है जिनके नागरिकों को 189 देशों में वीजा-मुक्त या वीजा-ऑन-अराइवल की सुविधा है. इसके बाद ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, नीदरलैंड और स्वीडन ये 4 देश पांचवें पायदान पर हैं, जबकि फ्रांस, आयरलैंड, पुर्तगाल और यूनाइटेड किंगडम छठे नंबर पर हैं. इसके बाद बेल्जियम, नॉर्वे, स्विट्जरलैंड और चेक गणराज्य के साथ न्यूजीलैंड और अमेरिका नंबर 7 पर दिखाई देते हैं.


Image Source:
भारत 57 देश घूम सकता है
भारत का पासपोर्ट Henley पासपोर्ट इंडेक्स में 84वें स्थान पर है. भारत को इसमें 57 प्वॉइंट्स दिए गए हैं. यानी कुल भारत के नागरिक कुल 57 देशो में बिना किसी पूर्व वीजा या वीजा ऑन अराइवल ले सकते हैं. इस स्थान पर भारत के साथ सेनेगल और टोगो  हैं. यह दोनों देश पश्चिम अफ्रीका में स्थित है.

विश्व के सबसे कमजोर पासपोर्ट कौन से हैं ​
एक रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान का पासपोर्ट दुनिया के सबसे कमजोर पासपोर्ट में आता है। इसके बाद ईराक और सीरिया आते हैं. इन सभी को Henley पासपोर्ट इंडेक्स में 104 से लेकर 106 तक रैंकिंग दी गई  है. भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान की बात की जाए तो ये नीचे से विश्व का चौथा सबसे कमजोर पासपोर्ट वाला देश है. पाकिस्तानी  पासपोर्ट को 103 रैंकिंग दी गई है इसकी मदद से यहां के लोग केवल 33 देशों में ही एंट्री फ्री में ले सकते हैं. इसके बाद यमन, सोमालिया देश आते हैं.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *