इस स्कीम में रोज़ करें बस 67 रुपये जमा, 5 साल में बच्चा होगा लखपति
आज के दौर में जिस तरह से मंहगाई बढ़ती जा रही है उसे देखते हुए लोग पहले से ही सेविंग्स और फाइनेंशियल प्लानिंग करने लगे हैं. खासकर के युवा कपल्स जो आजकल माँ-बाप बनने से पहले फाइनेंशियल स्टेबिलिटी और अपने बच्चे का फ्यूचर पहले से प्लान करके चलना पसंद कर रहे हैं. अगर आप भी बेबी प्लान कर रहे हैं और अपने नवजात शिशु के लिए फाइनेंशियल स्कीम देख रहे हैं तो आप रोज़ाना 67 रुपये जमा करके ये कर सकते हैं. आइए विस्तार से जानते हैं इसके फायदे और जानकारी.
पोस्ट ऑफिस में खुलवाएं RD खाता
पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम छोटी बचत करने के लिए सबसे बढ़िया ऑप्शन है. देशभर में 2 लाख से ज्यादा डाकघर हैं, जिसका मतलब आपको घर के पास ही अपने बच्चे के लिए सेविंग करने का बेहतर विकल्प मिल जाता है. पोस्ट ऑफिस में यूं तो कई स्कीमें चलती हैं, लेकिन इसकी एक सविंग स्कीम है 5 साल की आरडी (RD). इसके तहत आपको एक फिक्स्ड अमाउंट हर महीने जमा करना होता है. माँ-बाप के तौर पर आप गार्जियन बनकर अपने बच्चे के नाम से एक आरडी खाता खुलवा सकते हैं और इस स्कीम के ज़रिए सेविंग कर सकते हैं. हाल ही के नियमों की बात करें तो पोस्ट ऑफिस आरडी खाते पर 5.8 प्रतिशत का वार्षिक ब्याज देती है. ये आम बचत खाते के ब्याज से ज्यादा होती है. वहीं हर तिमाही में कंपाउन्ड आधार पर ये ब्याज आपकी रकम से जुड़ता रहता है.
बस करने होंगे इतने रुपये जमा
Image source:
अगर आप अपने बच्चे के नाम पर आडी खाता खुलवा लेते हैं तो आपको रोज़ाना 67 रुपये जमा करने होंगे, यानि महीने में बस 2000 रुपये जमा करने होंगे. इस प्रकार 5साल पूरे होने के दौरान आप इस खाते में 1.20 लाख रुपये की राशि जमा कर लेंगे. 5साल की अवधि में ब्याज की राशि भी जुड़ चुकी होगी और आपको मैच्योरिटी के साथ मिल जाएगी. इस स्कीम के ज़रिए आप बच्चे के नाम अच्छी राशि जमा कर पाएंगे.
प्री-मैच्योरिटी सुविधा भी मिलेगी
कई बार ऐसा होता है कि हमें अपने एफडी या आरडी को ज़रूरत पड़ने पर तुड़वाना पड़ जाता है. ऐसे केस में आपकी स्कीम का ब्याज आपको नहीं मिल पाता है. लेकिन इसमें अगर आपको आरडी में जमा पैसों की ज़रूरत पड़ जाती है, तो आप इसके तहत 3 साल की प्री-मैच्योरिटी सुविधा भी ले सकते हैं. इस स्कीम में आपको यह सुविधा साथ में मिलती है. वहीं बात करें लोन की, तो आप एक साल तक इस स्कीम को चलाने के बाद लोन भी अप्लाई कर सकते हैं. आपको आसानी से लोन की सुविधा भी मिल जाती है.
हमारा दिया गया नाम (न्यू बॉर्न बेबी स्कीम) या पोस्ट ऑफिस स्कीम में निवेश करके आप आसानी से अपने बच्चे का फ्यूचर सिक्योर कर सकते हैं. और उसकी पढ़ाई के लिए पहले से ही फाइनेंशियल प्लानिंग कर सकते हैं. हर माँ-बाप इस स्कीम में रोज़ाना मात्र 67 रुपये जमा करा कर अपने बच्चों के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग कर सकते हैं.