सैलरी के बाद भी पड़ रही है कैश की जरूरत, स्मार्टफोन के इस्तेमाल से करें समाधान

महीने के आखिरी तक आते-आते अधिकतर लोगों को कैश की किल्लत सताने लगती है. ऐसे में लोग या तो अपने कैश से होने वाले काम को अगले महीने के लिए टाल देते हैं या फिर क्रेडिट कार्ड्स का इस्मेमाल करते हैं. यहां हम आपको एक ऐसी फायदे की डील बताने जा रहे हैं जिसमें आपको अपने दोस्तों का रीचार्ज करना भी फायदेमंद होगा. हैरान होने की बात नहीं, यहां हम आपको बता रहे हैं कि कैसे फायदेमंद होगी. दरअसल, ये फायदेमंद डील केवल आपको एयरटेल और रिलायंस जियो पर ही मिलेगी. एयरटेल या फिर जियो के नंबर पर अगर आप रिचार्ज करते हैं, तो आप चार फीसदी तक का कमीशन कमा सकते हैं, साथ ही क्रेडिट्स भी पा सकते हैं.

कमा सकते हैं कमीशन और क्रेडिट
बता दें कि अपने यूजर्स के लिए एयरटेल और रिलायंस जियो एक अनूठी पेशकश लेकर आया है, जिसमें कोई भी उपभोक्ता जो अपने दोस्तों या परिवार या किसी के फोन नंबर को रिचार्ज करता है तो वो कमीशन और क्रेडिट कमा सकता है.

कंपनी दे रही पैसा कमाने का मौका
एयरटेल और जियो दोनों ही टेलीकॉम कंपनियों का लक्ष्य लाखों उपभोक्ताओं को अधिक पैसा कमाने के लिए सक्षम बनाना है. यह एक तरीके से जीत की स्थिति है, विशेष रूप से महामारी की स्थिति के दौरान, जहां कई यूजर्स खुद अपने नंबरों को रिचार्ज करने में सक्षम नहीं होते हैं.

एयरटेल: दूसरे के फोन नंबर को रिचार्ज करके कमाएं 4% कमीशन
एयरटेल थैंक्स ऐप के अंदर एयरटेल ने एक ऐसी सुविधा को शामिल किया है, जिसमें कोई भी यूजर दूसरों के एयरटेल नंबर को रिचार्ज कर सकता है और ऐसा करने पर वो चार फीसदी तक का प्रत्यक्ष कमीशन कमा सकता है.

100रुपये का रिचार्ज करने पर देने पड़ेंगे सिर्फ 96 रुपये
उदाहरण के तौर पर समझें तो अगर कोई यूजर A किसी यूजर-B के नंबर पर 100 रुपये का रिचार्ज करता है, तो भुगतान करते समय यूजर-A के पास से केवल 96 रुपये ही कटेंगे. जिसका मतलब हुआ कि यूजर-A हर रिचार्ज पर 4 फीसदी की सीधी कमाई कर सकता है, इस सुविधा को एयरटेल थैंक्स ऐप में ‘Airtel SuperHero’ कहा जाता है.

Image Source

ऑनलाइन पेमेंट ऑप्शन का कर सकते हैं इस्तेमाल
इन रिचार्ज का पेमेंट आप किसी भी ऑनलाइन पेमेंट ऑप्शन का इस्तेमाल करके कर सकते हैं. जैसे यूपीआई, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, पेटीएम, अमेज़ॅन पे के जरिए भुगतान किया जा सकता है. वहीं, एयरटेल पेमेंट्स बैंक भी यूजर्स के लिए हमेशा डिफ़ॉल्ट पेमेंट के विकल्प के रूप में रहता है.

जियो ने ‘Jio POS Lite’ ऐप को किया लॉन्च
एयरटेल की तरह ही रिलायंस जियो भी अपने यूजर्स को लेकर ऐसा ही ऑफर लेकर आया है. इसके लिए बकायदा रिलायंस जियो ने Jio POS Lite नाम के ऐप को भी लॉन्च किया है.

10 मिनट में ऐप में कर सकते हैं खुद को रजिस्टर
जियो की ओर से गूगल प्ले स्टोर के पेज पर शेयर की गई जानकारी के अनुसार, कोई भी 10 मिनट के अंदर इस ऐप पर खुद को रजिस्टर कर सकता है. ऐसा करने के तुरंत बाद से ही आप दूसरे जियो नंबर्स पर रिचार्ज करना शुरू कर सकते हैं. इतना ही नहीं, इसके लिए किसी भी तरह के डॉक्यूमेंटेशन की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.

इन-बिल्ट वॉलेट में पैसा ऐड करना होगा जरूरी
हालांकि, इसके लिए यूजर्स को पहले इन-बिल्ट वॉलेट में पैसे जोड़ने होंगे और इसके बाद ही वो अन्य किसी जियो यूजर के नंबर पर रिचार्ज कर सकेंगे.

सीधे ऐप के वॉलेट में जाएगी कमीशन की राशि
किसी दूसरे जियो फोन नंबरों को रिचार्ज करने से मिलने वाले कमीशन की राशि सीधे JioPOS लाइट ऐप के वॉलेट में जमा होगी. इसके साथ ही, आप कितने का रिचार्ज करते हैं, कमीशन की पैसा भी उसी पर निर्भर करेगा. जानकारी के मुताबिक, अभी तक 10,000 के करीब लोग जियो के इस ऐप को डाउनलोड कर चुके हैं.
तो हुई ना आपके काम की डील, जिससे घर बैठे आपको अतिरिक्त पैसा कमाने का मौका मिल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *